Advertisement

FIRST LOOK: फिल्म 'रैंबो' में दिखेगा टाइगर का एंग्रीमेन लुक, हॉलीवुड के RAMBO ने दी बधाई

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'रैंबो' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

रैंबो फिल्म का पोस्टर रिलीज रैंबो फिल्म का पोस्टर रिलीज
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'रैंबो' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. पहले पोस्टर में एंग्री यंगमेन नजर आ रहे हैं और टाइगर का ये अंदाज उनकी पिछली सारी फिल्मों से हटकर नजर आ रहा है.

टाइगर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है.

पोस्टर शेयर करने के कुछ ही देर बाद हॉलीवुड के रैंबो यानि कि Sylvester Stallone ने ट्वीट करके इस फिल्म के इंडिया पर बनने की खुशी जाहिर करते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी है.

Advertisement

बता दें कि 'रैंबो' डेविड मॉरेल के नॉवल 'फर्स्‍ट ब्‍लड' पर आधारित हॉलीवुड फिल्‍म की सीरीज है जिसमें एक्‍टर सिलवेस्‍टर स्‍टैलोन जॉन रैंबो के किरदार में नजर आए थे.

'मुन्ना माइकल' का लुक देख आपको याद आएगा 'दिलजला' जैकी श्रॉफ

फिल्म के हिंदी रीमेक को देसी ट्विस्ट दिया जाएगा. टॉम क्रूज की फिल्म 'नाइट एंड डे' के हिंदी रीमेक 'बैंग बैंग' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि 'रैंबो' मेरी जेनरेशन की सबसे ज्यादा आइकोनिक एक्शन ब्लॉकबस्टर है. मैं सिलवेस्टर जैसे एक्शन हीरोज को देखते हुए ही बड़ा हुआ हूं. आज के समय में हमारे फिल्म इंडस्ट्री में रैंबो जैसे केरेक्टर की कमी है इसलिए हम टाइगर को इस रोल में ला रहे हैं.

'फ्लाइंग जट्ट' के फ्लॉप होने के बाद डिप्रेशन में थे टाइगर, ऐसे आए बाहर

सिद्धार्थ का मानना है कि टाइगर में वो क्षमता है जिससे वो हमारे जेनरेशन के अगले एक्शन हीरो बन सकते हैं. बता दें कि टाइगर मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट हैं और उन्होंने साल 2014 में 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद टाइगर की 'बागी' और 'अ फ्लाइंग जट्ट' आई. फिलहाल टाइगर 'मुन्ना माइकल' और 'बागी 2' की शूटिंग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement