Advertisement

नहीं काम आई फ्लिपकार्ट की एप स्ट्रैटिजी, गूगल के साथ मिलकर बनाया Flipkart Lite

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने गूगल के साथ मिलकर Flipkart Lite नाम की एक मोबाइल वेबसाइट जैसी एप लॉन्च की है जो स्मार्टफोन के गूगल क्रोम ब्राउजर में खुलेगी. यानी अब सिर्फ एप के जरिए ही नहीं बल्कि क्रोम ब्राउजर से भी शॉपिंग की जा सकेगी.

कंपनी की App Only पॉलिसी से यूजर्स भी नाखुश थे कंपनी की App Only पॉलिसी से यूजर्स भी नाखुश थे
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने गूगल के साथ मिलकर Flipkart Lite नाम की एक मोबाइल वेबसाइट जैसी एप लॉन्च की है जो स्मार्टफोन के गूगल क्रोम ब्राउजर में खुलेगी. यानी अब सिर्फ एप के जरिए ही नहीं बल्कि क्रोम ब्राउजर से भी शॉपिंग की जा सकेगी.

निवेशकों की वजह से उठाया यह कदम

गौरतलब है कि 6 महीने पहले फ्लिपकार्ट ने मोबाइल वेबसाइट खत्म कर के सिर्फ एप के जरिए शॉपिंग का ऐलान किया था. पर मिली जानकारी के मुताबिक अब फ्लिपकार्ट के निवेशकों ने कंपनी के 'App Only' प्लान को नकारना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से ई-कॉमर्स कंपनी को गूगल के साथ मिलकर Flipkart Lite लॉन्च करना पड़ा.

क्या है Flipkart Lite

Flipkart Lite मोबाइल एप से अलग है क्योंकि इसको इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है और ना ही इसके लिए फास्ट इंटरनेट की जरूरत होगी. कंपनी के मुताबिक नया फ्लिपकार्ट लाइट को गूगल क्रोम में खोलने पर यूजर्स को एप जैसे ही फीचर्स मिलेंगे.

होम स्क्रीन पर एप की तरह बना सकेंगे शॉर्टकट

फ्लिपकार्ट लाइट में पुश नोटिफिकेशन टूल्स भी यूज किए गए हैं जिसके जरिए फ्लिपकार्ट के नोटिफिकेशन आपके स्क्रीन पर आएंगे. साथ ही इसके शॉर्टकट को होम स्क्रीन पर भी रखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement