Advertisement

विदेशी पूंजी भंडार 1 अरब डॉलर बढ़ा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 19 जून को समाप्त सप्ताह में 1.1707 अरब डॉलर बढ़कर 355.4593 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 22,645.3 अरब रुपये के बराबर है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

देश का विदेशी पूंजी भंडार 19 जून को समाप्त सप्ताह में 1.1707 अरब डॉलर बढ़कर 355.4593 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 22,645.3 अरब रुपये के बराबर है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.1356 अरब डॉलर बढ़कर 330.7174 अरब डॉलर हो गया, जो 21,067.4 अरब रुपये के बराबर है.

Advertisement

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 19.3402 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,233.2 अरब रुपये के बराबर है.

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.66 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.0795 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 260.3 अरब रुपये के बराबर है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 85 लाख डॉलर बढ़कर 1.3222 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 84.4 अरब रुपये के बराबर है.

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement