Advertisement

नोएडा: पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह पर दो केस दर्ज, 14 ठिकानों पर CBI छापा

करोड़ों की संपत्ति के मामले में फंसे नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने दो केस दर्ज किए हैं. साथ ही मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फिरोजाबाद और आगरा समेत उनके 14 ठिकानों पर छापा मारा.

यादव सिंह (फाइल फोटो) यादव सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

करोड़ों की संपत्ति के मामले में फंसे नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने दो केस दर्ज किए हैं. साथ ही मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फिरोजाबाद और आगरा समेत उनके 14 ठिकानों पर छापा मारा.

जनहित याचिका पर सुनवाई
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला करने वाले यादव सिंह के मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की थी. ठाकुर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर करके कहा था कि इस मामले में राज्य सरकार की पूर्ण निष्क्रियता साफ दिख रही है और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. इसके बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया

Advertisement

आयकर की रेड में खुला आय से अधिक संपत्ति का मामला
गौरतलब है कि 954 करोड़ रुपये के टेंडर घोटाला मामले में आयकर विभाग ने यादव सिंह और उनकी पत्नी के परिसरों पर छापे मारे थे. इनमें भारी मात्रा में नकदी, दो किलो सोना व हीरे के आभूषण बरामद हुए. विभाग ने उनके दर्जन से ज्यादा बैंक खातों और उनके द्वारा संचालित निजी फर्मों को भी अपनी जांच के दायरे में ले लिया.

यादव सिंह के पास इंजीनियरिंग डिग्री भी नहीं
खबरों के मुताबिक, अपने करियर के लंबे समय तक यादव के पास इंजीनियरिंग की डिग्री तक नहीं थी. लेकिन हर बार पैसों के बल पर उसका प्रमोशन होता रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement