Advertisement

नेशनल पेंशन स्कीम के नाम पर हो रहा फ्रॉड, PFRDA ने बताया कैसे बचें

अगर आपका नेशनल पेमेंट सिस्टम (एनपीएस) में खाता है, तो सतर्क हो जाएं. पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर एनपीएस के नाम पर हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी दी है. पीएफआरडीए ने इस फ्रॉड का पर्दाफाश करने के साथ यह भी बताया है कि कैसे आप इस तरह  के फ्रॉड से बच सकते हैं.

नेशनल पेमेंट स्कीम के नाम पर हो रहा है फ्रॉड नेशनल पेमेंट स्कीम के नाम पर हो रहा है फ्रॉड
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

अगर आपका नेशनल पेमेंट सिस्टम (एनपीएस) में खाता है, तो सतर्क हो जाएं. पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर एनपीएस के नाम पर हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी दी है. पीएफआरडीए ने इस फ्रॉड का पर्दाफाश करने के साथ यह भी बताया है कि कैसे आप इससे बच सकते हैं.

कहीं आपको भी तो नहीं आया कॉल

Advertisement

एनपीएस की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक कुछ लोग एनपीएस खाता धारकों को फोन कर रहे हैं और उन्हें एनपीएस में जमा फंड रिलीज करने का वादा कर रहे हैं. इसके बदले उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. एनपीएस ने कहा है कुछ खाताधारक इन लोगों पर भरोसा कर के इन्हें बड़ी रकम भी भेज रहे हैं. कुछ लोगों की तरफ से 29900 रुपये तक भेजे जाने की बात सामने आई है.

PFRDA नहीं करती है फोन

पीएफआरडीए ने साफ किया है कि वह एक नियामकीय बॉडी है. वह कभी भी किसी व्यक्ति को उनके रिटायरमेंट अकाउंट से फंड जारी करने के लिए कॉल नहीं करती है. नोटिस में कहा गया है कि पीएफआरडीए ने कई एग्रीगेटर्स नियुक्त किए हैं. इसमें बैंक और गैर-बैंक‍िंग संस्थान शामिल हैं. यही लोग खाताधारकों के साथ तय फीस को लेकर बात करते हैं.

Advertisement

ऐसे कॉल व ईमेल से बचें

अथॉरिटी ने कहा है कि लोगों को ऐसे ईमेल और एसएमएस से बचना चाहिए कि जिसमें उनसे फंड रिलीज करने का दावा किया जा रहा है और इसके बदले पैसे मांगे जा रहे हैं. पीएफआरडीए ने यह भी कहा है कि 29900 रुपये की जो फीस इन कॉल्स व ई-मेल में मांगी जा रही है, वह तय फीस से काफी ज्यादा है. इसलिए ऐसे किसी भी भ्रामक कॉल या एसएमएस के चक्कर में न पड़ें.

पुलिस से करें श‍िकायत

पीएफआरडीए ने कहा है कि अगर आपको कोई भी ऐसा कॉल आता है, तो आप इसकी शिकायत पुलिस के पास करें. पुलिस से श‍िकायत करने के दौरान उस व्यक्ति के बारे में जो भी जानकारी आपके पास मौजूद है, वह जानकारी पुलिस के साथ साझा करें. ताकि ऐसे लोगों पर श‍िकंजा कसा जा सके.

क्या है एनपीएस

नेशनल पेंशन सिस्‍टम यानी एनपीएस केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना है. देश का कोई भी नागरिक इसके तहत खाता खुलवा सकता है. इस स्कीम के तहत 60 साल के होने के बाद आपको एक बड़ी रकम हासिल होती है. इसके साथ ही हर महीने पेंशन मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement