Advertisement

दोस्त ने नहीं दी जैकेट तो पीट-पीट कर मार डाला, गिरफ्तार

बलबीर ने जबरन शंकर की जैकेट उतारने की कोशिश की. इस पर दोनों के बीच का झगड़ा हाथापाई में बदल गई.

हत्या के कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हत्या के कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
हिमांशु मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

दिल्ली में हत्या की एक ऐसी वारदात हुई है कि लोगों का दोस्ती से भरोसा उठ जाए. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की महज इस बात के लिए डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपनी जैकेट देने से इनकार कर दिया था.

रविवार की शाम हमेशा की तरह आनंद विहार बस अड्डे पर अच्छी खासी भीड़ थी. बलबीर नाम के एक व्यक्ति को बस पकड़कर कहीं जाना था. उसका दोस्त शंकर उसे बस अड्डे पहुंचाने के लिए साथ में आया था. शाम होने पर ठंढ बढ़ गई. शंकर ने जैकेट पहना था, जबकि बलबीर के पास कोई भी गर्म कपड़ा नहीं था.

Advertisement

बलबीर ने शकंर से अपना जैकेट देने को कहा. लेकिन शंकर ने जैकेट देने से मना कर दिया. इस पर दोनो में झगड़ा शुरू हो गया. बलबीर ने जबरन शंकर की जैकेट उतारने की कोशिश की. इस पर दोनों के बीच का झगड़ा हाथापाई में बदल गई. यह सब कुछ सैकड़ों लोगों के बीच घट रहा था.

इस बीच बलबीर को पास में पड़ा हुआ एक डंडा दिखा. उसने डंडा उठाया और अपने दोस्त शंकर की पिटाई शुरू कर दी. बलबीर डंडे से शंकर को तब तक पीटता रहा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई. शंकर को मृत देख बलबीर मौके से भाग गया.

सरेआम कत्ल की बात सुनकर पुलिस सकते में आ गई. पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कीं. थोड़ी देर बाद ही आरोपी बलबीर को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन पुलिस उस वक्त चौंक गई जब उसे बलबीर ने बताया कि उसने जैकेट के लिए अपने दोस्त का कत्ल किया.

Advertisement

ज्ञात हो कि दिल्ली में आदर्श नगर इलाके में दो दिन पहले ही इसी तरह का हैरतअंगेज हत्या का मामला सामने आया था, जब अंडे के पैसे मांगने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement