Advertisement

विकास दुबे की पत्नी बोली- मैंने बदमाश की औलाद को बदमाश नहीं बनने दिया

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने कहा है कि वह विकास को लड़ाई करने से मना करती थीं. उन्होंने कहा कि वह विकास को समझा-समझा कर गई थीं.

गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

  • गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे का पहला इंटरव्यू
  • बच्चों को अपराध की दुनिया से अलग रखना है: ऋचा दुबे

गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने आजतक से बातचीत में कहा है कि वह विकास को लड़ाई करने से मना करती थीं. उन्होंने कहा कि वह विकास को समझा-समझा कर गई थीं. ऋचा दुबे ने कहा कि विकास दुबे मेरे बड़े भाई का दोस्त था. 23 साल पहले मेरी उससे शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि मैं विकास दुबे को लड़ाई-झगड़े से रोकती थी. मुझे उसके अपराध के बारे में कुछ नहीं पता है.

Advertisement

ऋचा दुबे ने कहा कि मेरी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है कि अपने बच्चों को अपराध की दुनिया से अलग रखना है. मैंने इस चीज को 50 फीसदी साबित भी कर दिया है. मेरा बड़ा बेटा मेडिकल तीन साल क्लीयर कर चुका है. छोटे बेटे ने 91.4 फीसदी मार्क्स के साथ हाई स्कूल पास किया.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे की पत्नी बोली- उसका लक बहुत अच्छा था, इसलिए वो बचता रहा

ऋचा दुबे ने कहा कि लोग कहते थे कि बदमाश की औलाद बदमाश बनती है. मेरे जीने का एक ही मकसद है कि मेरे बच्चे पढ़ें और काबिल बनें और दुनिया को ये दिखाएं कि बदमाश की औलाद कभी बदमाश नहीं बनती.

'मेरा अपराध से कोई लेना-देना नहीं'

ऋचा दुबे ने कहा कि कानपुर एनकाउंटर के बारे में बस स्टैंड पर टीवी देखकर उन्हें जानकारी मिली. विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने कहा कि मैं सिर्फ अपने बच्चों को पाल रही थी. मेरा अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. बच्चों को मैं अपराधिक माहौल से दूर रखना चाहती थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एफआईआर से पहले लिखी जा चुकी थी कानपुर के बिकरू शूटआउट की कहानी

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने कहा कि वह बच्चों को मिलवाने के लिए ही सिर्फ गांव जाती थी. मेरे जीवन का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ मेरे बच्चे हैं. उसके कृत्य का असर मुझ पर और मेरे बच्चों पर न पड़े. कानपुर गोलीकांड में मारे गए पुलिसकर्मियों को लेकर ऋचा दुबे ने कहा कि पुलिसकर्मियों की पत्नियों के साथ मेरी संवेदनाएं है. विकास ने गलत काम किया. विकास के कृत्य पर माफी मांगना चाहती हूं.

ऋचा दुबे ने कहा कि अगर ऐसी घटना के बाद विकास दुबे मेरे सामने होता तो खुद उसको गोली मारने की क्षमता रखती, क्योंकि 17 घर बर्बाद होने से अच्छा है कि एक घर बर्बाद हो जाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement