Advertisement

विकास दुबे की पत्नी बोली- उसका लक बहुत अच्छा था, इसलिए वो बचता रहा

गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. इसके बाद अब आजतक ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के साथ खास बातचीत की है.

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

  • विकास दुबे की पत्नी के साथ आतजक की बातचीत
  • विकास दुबे को लड़ाई-झगड़े से रोकती थी: ऋचा

कानपुर गोलीकांड में मारे गए आठ पुलिसकर्मियों का आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर में मारा जा चुका है. इसके बाद अब आजतक ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान विकास दुबे की पत्नी ने कहा कि कानपुर एनकाउंटर के बारे में बस स्टैंड पर टीवी देखकर उन्हें जानकारी मिली.

Advertisement

आजतक ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए. ऋचा दुबे ने कहा कि विकास दुबे उनके बड़े भाई का दोस्त था. विकास दुबे से उनकी शादी 23 साल पहले हुई थी. ऋचा ने बताया कि वो विकास दुबे को लड़ाई-झगड़े से रोकती थी.

यह भी पढ़ें: Vikas Dubey: एफआईआर से पहले लिखी जा चुकी थी कानपुर के बिकरू शूटआउट की कहानी

ऋचा ने कहा, 'मैं सिर्फ अपने बच्चों को पाल रही थी. अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. बच्चों को मैं अपराधिक माहौल से दूर रखना चाहती थी. बच्चों को मिलवाने के लिए ही सिर्फ गांव जाती थी. मेरे जीवन का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ मेरे बच्चे हैं. उसके कृत्य का असर मुझ पर और मेरे बच्चों पर न पड़े.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउटः FIR से लेकर दबिश तक 38 मिनट में सारा खेल, पुलिस की कहानी में झोल!

कानपुर एनकाउंटर में मारे गए पुलिसकर्मियों को लेकर ऋचा दुबे ने कहा, 'पुलिसकर्मियों की पत्नियों के साथ मेरी संवेदनाएं है. विकास ने गलत काम किया. विकास के कृत्य पर माफी मांगना चाहती हूं. अगर ऐसी घटना के बाद विकास दुबे मेरे सामने होता तो खुद उसको गोली मारने की क्षमता रखती क्योंकि 17 घर बर्बाद होने से अच्छा है कि एक घर बर्बाद हो जाता.

कितनी संपत्ति?

करोड़ों की संपत्ति को लेकर ऋचा दुबे ने कहा कि ये सब फर्जी खबरें है. अगर विकास के पास संपत्ति होती तो आज मैं छोटे घर में नहीं रहती, विदेश में रहती. ऋचा ने कहा कि मैं अपना दुख नहीं बयां कर पा रही हूं. घर से बाहर नहीं निकल पा रही हूं. विकास दुबे का लक अच्छा था कि वो अब तक बचता रहा.

ऐसी खबरें भी सामने आ रही थीं कि विकास दुबे की राजनीति गलियारों में ऊपर तक पहुंच है. साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ भी विकास दुबे के संपर्क थे, जिसके कारण वो इतने सालों तक बचता रहा. हालांकि इन आरोपों पर विकास की पत्नी ने कहा कि विकास के संपर्क के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वो नहीं जानती की विकास किनसे मिलते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो विनय तिवारी को नहीं जानती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement