Advertisement

लड़कों से ऑनलाइन दोस्ती करके बनाता था शारीरिक संबंध, फिर करता था उनका कत्ल

इंग्लैंड में पुलिस ने एक गे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. जिस पर चार लोगों की हत्या करने का आरोप है. यह किलर सोशल नेटवर्किंग एप के जरिए गे लोगों से दोस्ती करता था. और फिर उन्हें किसी जगह बुलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. और हवस की आग शांत होने के बाद उनका कत्ल कर देता था.

पुलिस ने तफ्तीश के बाद गे किलर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने तफ्तीश के बाद गे किलर को गिरफ्तार कर लिया
परवेज़ सागर
  • लंदन,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

इंग्लैंड में पुलिस ने एक गे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. जिस पर चार लोगों की हत्या करने का आरोप है. यह किलर सोशल नेटवर्किंग एप के जरिए गे लोगों से दोस्ती करता था. और फिर उन्हें किसी जगह बुलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. और हवस की आग शांत होने के बाद उनका कत्ल कर देता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी इससे पहले भी आठ युवकों को मौत के घाट उतार चुका है.

Advertisement

ऑनलाइन करता था दोस्ती
एक समाचार वेबसाइट के मुताबिक, घटना इंग्लैंड के ओल्ड बैली इलाके की है. इलाके में रहने वाला 41 वर्षीय स्टेफन पोर्ट एक गे है. उसके ऊपर पुलिस ने चार युवकों की हत्या का केस दर्ज किया है. वह पहले तो ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए गे लोगों से दोस्ती करता था. बाद में वह उन युवकों को घर में बुलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था और उसके बाद उन्हें जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालता था.

गे किलर ने ली आठ लोगों की जान
ओल्ड बैली और उसके आस-पास के इलाके में इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी. उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान स्टेफन का नाम सामने आया. पुलिस ने उसे दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि तफ्तीश के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी इससे पहले भी हत्या की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. 2011 से लेकर 2015 तक उसने कुल सात रेप किए और आठ लोगों की हत्या की.

Advertisement

ऐसे खुला किलर का राज
पुलिस ने बताया कि स्टेफन गे होने के साथ साथ एक सीरियल किलर है. इलाके में इससे पहले हो रही घटनाओं के बारे में पुलिस कई दिनों से छानबीन कर रही थी लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि उन सभी हत्याओं के पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है. पुलिस ने स्टेफन के खिलाफ हत्या, रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आप भी रहिए सावधान
बतातें चलें कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों और ऑनलाइन एप के जरिए शातिर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं. इस तरह के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. पहले तो लोग इन वेबसाइटों के माध्यम से दोस्ती करते हैं और फिर मिलने के बहाने बुलाकर रेप, लूट या फिर हत्या की वारदात को अंजाम देते हैं. इसलिए इस तरह के एप और साइट का प्रयोग करते हुए सावधान रहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement