Advertisement

अब यूरिया से हटेगा सरकारी नियंत्रण, बाजार तय करेगा दाम

डीजल और पेट्रोल के बाद अब यूरिया पर से भी सरकारी नियंत्रण हटाने की तैयारी है. यानी अब बाजार के आधार पर यूरिया की कीमतें तय होंगी. वित्तीय साल 2015-16 के केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा हो सकती है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

डीजल और पेट्रोल के बाद अब यूरिया से भी सरकारी नियंत्रण हटाने की तैयारी है. यानी अब बाजार के आधार पर यूरिया की कीमतें तय होंगी. वित्तीय साल 2015-16 के केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा हो सकती है.

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'अगले तीन सालों तक यूरिया की एमआरपी (न्यूनतम खुदरा मूल्य) में 20 फीसदी का इजाफा हो सकता है.' इस सालाना बढ़ोतरी को 10-10 फीसदी के इंस्टॉलमेंट में भी बांटा जा सकता है.' यानी हर खरिफ और राबी मौसम के पहले यूरिया वाले खाद की कीमतों में 10 फीसदी बढ़ोतरी संभव है.

Advertisement

नियंत्रण हटाने से पहले सरकार यूरिया की कीमत करीब 9,500 रुपये प्रति टन (475 रुपये प्रति बैग) सुनिश्चित करना चाहती है. यूरिया खाद की मौजूदा कीमत 5,360 रुपये प्रति टन (268 रुपये प्रति 50 किलोग्राम) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement