Advertisement

हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 35 पिस्टल बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. पुलिस ने इस गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से तीन दर्जन पिस्टल बरामद की हैं.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. पुलिस ने इस गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से तीन दर्जन पिस्टल बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मामला दिल्ली मुकरबा चौक का है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनव्वर और सईद के रूप में की गई है. दोनों तस्कर बिहार के मुंगेर और मध्य प्रदेश के खरगोन से हथियारों की खरीदारी करते थे. इसके बाद हथियारों को दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई करते थे. यहां लाकर देसी पिस्टल को करीब 10 से 25 हजार रुपये तक बेचा जाता था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल काफी समय से इन लोगों की तलाश में थी. बीते दिनों मुखबिर से इनके दिल्ली आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक, पुलिस ने दोनों को दिल्ली के आजादपुर फ्लाई ओवर के पास मुकरबा चौक से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनव्वर अब तक 600 पिस्टल बेच चुका है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 35 सेमी पिस्टल और 70 मैगजीन बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब उस शख्स की तलाश में जुट गई है, जिसे ये दोनों हथियारों की सप्लाई करने आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement