Advertisement

गुड़गांवः फिर ATM उखाड़ कर ले गए बदमाश, एक माह में तीसरी वारदात

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में बदमाशों के हौंसले इन दिनों बुलंद हैं, ऐसा लगने लगा है कि उन बदमाशों को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है. यही वजह है कि गुड़गांव में बदमाश एक महीने के अंदर तीसरी बार एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा/अनुज मिश्रा
  • गुडगांव,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में बदमाशों के हौंसले इन दिनों बुलंद हैं, ऐसा लगने लगा है कि उन बदमाशों को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है. यही वजह है कि गुड़गांव में बदमाश एक महीने के अंदर तीसरी बार एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं.

Advertisement

घटना गुड़गांव के पटौदी रोड की है. पटौदी रोड पुलिस पोस्ट से महज कुछ क़दमो की दूरी पर मॉडल टाउन इलाका है. वहां आईडीबीआई बैंक का एटीएम है. बीती रात करीब तीन बजे वहां गाड़ी में सवार होकर पांच बदमाश पहुंचे. उनके पास एटीएम उखाड़ने के सारे औजार मौजूद थे.

बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही एटीएम मशीन पर धावा बोल दिया. महज 145 मिनट में उन लोगों ने एटीएम मशीन उखाड़ ली. लेकिन एटीएम उखाड़ने से पहले ही बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरा उखाड़ कर फेंक दिया था. एटीएम उखाड़ने के बाद बदमाशों ने उसे गाड़ी में ऱखा और रफूचक्कर हो गए.

हैरत की बाद है कि चंद कदमों की दूरी पर मौजूद पुलिस वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. एटीएम मशीन में शुक्रवार की शाम ही कैश डाला गया था, शायद बदमाशों को इसकी जानकारी थी. यही वजह है कि उन्होंने उसी रात एटीएम को निशाना बनाया.

Advertisement

अब पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. ताकि उसे गाड़ी का नम्बर या फिर कुछ सुराग मिल सके, लेकिन एटीएम लूट की इन वारदातों ने साफ कर दिया है कि रात के वक्त गुड़गांव शहर पुलिस के नहीं बल्कि बदमाशों के भरोसे रहता है.

महज एक महीने में एटीएम उखाड़ने की गुड़गांव शहर में यह तीसरी वारदात है. पुलिस को शक है कि शायद एक ही गैंग है जो एटीएम मशीन उखाड़ रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement