Advertisement

खूबसूरत लुक का अंदाज और बढ़ाएं हेयर टैटू से

टैटू के क्रेजी हैं तो इस बार ट्राई करें हेयर टैटू. जी हां, स्टाइल की दुनिया में यह नया ट्रेंड बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. गाउन ड्रेस से लेकर सादी साड़ी की स्टाइल स्टेटमेंट तक इससे निखारी जा सकती है.

अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार कायली के टैटू ने शुरू किया हेयर टैटू का ट्रेंड अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार कायली के टैटू ने शुरू किया हेयर टैटू का ट्रेंड
मेधा चावला
  • नई दि‍ल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

टैटू के क्रेजी हैं तो इस बार ट्राई करें हेयर टैटू. जी हां, स्टाइल की दुनिया में यह नया ट्रेंड बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

जो लोग टैटू के साथ पहले ही एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं उनको स्टाइल चमकाने के लिए नए ट्रेंड की तलाश होगी. वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं तो टेम्पररी टैटू से काम चलाते हैं और कुछ नया अंदाज आजमाना चाहते हैं. और कुछ तो टैटू पसंद करते हैं लेकिन बनवाने के झंझट से डरते हैं.

Advertisement

इनमें से आपकी कैटिगरी कोई भी हो लेकिन यह तय है कि हेयर टैटू की स्टाइल स्टेटमेंट आपको जरूर सूट करेगी. वैसे, इस स्टाइल को एकदम सुर्खियों में लाने का क्रेडिट जाता है अमेरिका की 18 साल की रिय‍लिटी टीवी स्टार कायली जेनर को.

यह हेयर टैटू आखिर है क्या
रुटीन या फिर किसी खास मौके पर अपने लुक को लेकर अलर्ट रहने वाले लोगों के लिए आया है टेम्पररी हेयर टैटू का ट्रेंड. स्ट्रिप पर चिपके हुए इस टैटू को पानी की मदद से बालों पर लगाया जाता है.
लगाने के इस तरीके की वजह से हेयर टैटू घुंघराले बालों पर नहीं टिकता है. वहीं स्ट्रेट बालों पर इसे लगाना बेहद आसान है.

कहां जमेगा इसका स्टाइल
अगर आपको हेयर टैटू का आइडिया पसंद आ रहा है तो इसका एक और फायदा जान लें कि यह वेस्टर्न और इंडियन, दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ जमता है. गाउन ड्रेस से लेकर सादी साड़ी की स्टाइल स्टेटमेंट तक इससे निखारी जा सकती है. फैशनेबल दिखने के लिए बस आपको ड्रेस से मैच करता टैटू सिलेक्ट करना है.

Advertisement

ये गलती न करें
- हर स्टाइल की तरह हेयर टैटू लगाने के कुछ रूल्स भी हैं. जब भी इसे चुनें, बालों में कोई और एक्सेसरी न लगाएं. मांग टीका भी नहीं. एक यही टैटू ही आपके अंदाज को निखारने के लिए काफी रहेगा.
- इसके अलावा गले और कानों में खूब हैवी एक्सेसरीज पहनने से बचें. जब आप कोई नया स्टाइल फॉलो कर ही रही हैं तो पुराने तरीकों से थोड़ा ब्रेक लेना तो बनता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement