Advertisement

तमाम रिकॉर्ड बनाने वाले महान बल्लेबाज के जन्मदिन पर जानें कुछ अनसुनी बातें

27 साल (साल 1973 से लेकर साल 2000) तक लगातार क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज का लोहा पूरी दुनिया मानती है. लिस्ट ए मैचों में 22 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 40 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.

ग्राहम गूच (फाइल फोटो) ग्राहम गूच (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

27 साल (साल 1973 से लेकर साल 2000) तक लगातार क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज का लोहा पूरी दुनिया मानती है. लिस्ट ए मैचों में 22 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 40 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के दबदबे वाले जमाने में भी 40 का औसत रखने वाले महान बैट्समैन ग्राहम गूच की. 23 जुलाई को उनका जन्मदिन होता है. इस मौके पर हम आपको बताते हैं इस दमदार क्रिकेटर के बारे में कुछ अनसुनी बातें.

Advertisement

1- रंगभेद के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से हिष्कृत साउथ अफ्रीका का (विद्रोही) दौरा करने के चलते गूच पर इंटरनेशनल क्रिकेट से तीन साल का बैन लगा दिया गया था.
2- इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन (8900) बनाने का रिकॉर्ड काफी सालों तक गूच के नाम था जिसे हाल ही में एलिस्टर कुक ने तोड़ा.
3- लॉर्ड्स में किसी कप्तान के रूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (333 नॉटआउट) का रिकॉर्ड गूच के ही नाम है.
4- 118 टेस्ट खेलने के बाद 42 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले गूच को 1980 में विज्डन क्रिकेटर चुना गया था.
5- 1975 में डेब्यू करने वाले गूच को महज दो टेस्ट खेलने के बाद टीम से निकाल दिया गया था. लेकिन अगले तीन सालों तक गूच के एसेक्स के लिए किए गए जबरदस्त प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर से टीम में चुन लिया.
6- एसेक्स के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा (2559) रन बनाने वाले बल्लेबाज, एसेक्स के लिए सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन (30,701) सबसे ज्यादा शतक (94) पहले और दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी क्रमश: (316) तथा (403) दोनों पॉल प्रीचार्ड के साथ.
7- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचासे का रिकॉर्ड (संयुक्त रूप से ग्रीम हिक के साथ) कुल 139 अर्धशतक
8- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 शतकों के साथ सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर.
9- लॉर्ड्स के मैदान पर 1990 में भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट में रिकॉर्ड 456 रन बनाए थे. जिसमें से पहली पारी में 333 नॉटआउट तथा दूसरी पारी में 123. एक ही टेस्ट में तिहरा शतक और शतक बनाने का कारनामा गूच के अलावा सिर्फ श्रीलंका के कुमार संगकारा ही कर पाए हैं.
10- 456 रनों के साथ एक टेस्ट में सबसे ज्यादा बनाने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा (753) रन बनाने का भी रिकॉर्ड गूच के ही नाम है. (इसी सीरीज में बनाया था)
11- अपने करियर में 49 के औसत और 128 शतक जमाने वाले गूच के नाम ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा (21 मैच में 6 शतकों और 53.03 की औसत से 2015) रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement