Advertisement

क्रिकेट की दुनिया के अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स को हैप्पी बर्थडे

क्रिकेट की दुनिया के अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर के रूप में जाने जाने वाले इस क्रिकेटर के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है. हवा में उड़ कर कैच लेना तो जैसे इसके लिए आम बात थी. एक जमाना था जब गेंद के लिए जोंटी रोड्स का इलाका पार करना नामुमकिन था फिर चाहे वो हवा से होकर जाना चाहे या फिर जमीन से. ऐसे जबरदस्त फील्डर रहे जोंटी रोड्स का आज है जन्मदिन और इस मौके पर हम आपको बताएंगे उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें.

जोंटी रोड्स जोंटी रोड्स
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

क्रिकेट की दुनिया के अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर के रूप में जाने जाने वाले इस क्रिकेटर के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है. हवा में उड़ कर कैच लेना तो जैसे इसके लिए आम बात थी. एक जमाना था जब गेंद के लिए जोंटी रोड्स का इलाका पार करना नामुमकिन था फिर चाहे वो हवा से होकर जाना चाहे या फिर जमीन से. ऐसे जबरदस्त फील्डर रहे जोंटी रोड्स का आज है जन्मदिन और इस मौके पर हम आपको बताएंगे उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें.

Advertisement

जानें रोड्स की कुछ अनसुनी बातें
1- 27 जुलाई 1969 को पैदा हुए रोड्स ने 1992 से लेकर 2003 तक साउथ अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट औऱ 245 वनडे मैच खेले.
2- रोड्स क्रिकेट के साथ ही हॉकी के भी जबरदस्त प्लेयर थे. उन्हें 1992 और 1996 ओलंपिक के लिए द. अफ्रीका की नेशनल हॉकी टीम में चुना गया था लेकिन 1992 में द. अफ्रीका क्वालीफाई नहीं कर पाया और 1996 में रोड्स ने क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के चलते हॉकी टीम को ना बोल दिया.
3- रोड्स ने अपना टेस्ट डेब्यू इंडियन टीम के खिलाफ किंग्समीड के मैदन पर किया था. जबकि उनका वनडे डेब्यू मैच सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जो कि 1992 आईसीसी वर्ल्ड कप में द. अफ्रीका का भी पहला ही मैच था.
4- इसी वर्ल्ड कप के पांचवे मैच में रोड्स चर्चा में आ गए जब उन्होंने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को बैकवर्ड प्वाइंट से पहले भागकर और फिर लगभग उड़कर रन आउट किया.
5- 14 नवंबर 1993 को रोड्स ने मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में पांच कैच लपके थे जो कि विकेटकीपर के अलावा किसी भी फील्डर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा कैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
7- क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद रोड्स ने स्टैंडर्ड बैंक में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के रूप में भी काम किया है.
8- रोड्स ने द. अफ्रीकी टीम के फील्डिंग कोच के रूप में भी काम किया है इसके अलावा उन्होंने केन्या क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया है. मौजूदा समय में जोंट्स आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच हैं.
9- 2013 में साउथ अफ्रीका टूरिज्म ने उन्हें भारत के लिए अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया. क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स तथा याहू डॉट कॉम के लिए क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में काम किया.
10- 1999 में रोड्स को विज्डन क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया.
11- जोंट्स भारत की सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने 24 अप्रैल 2015 को मुंबई में पैदा हुई अपनी बेटी का नाम इंडिया रख दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement