Advertisement

हरियाणा पुलिस ने किया बैंक लूट केस सुलझाने का दावा, दो गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने बीते सोमवार, सोनीपत के पंजाब नेशनल बैंक में हुई करोड़ो की लूट की वारदात में बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

हरियाणा पुलिस ने बीते सोमवार, सोनीपत के पंजाब नेशनल बैंक में हुई करोड़ो की लूट की वारदात में बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए दो अपराधियों का नाम सुरेंदर और बलराज बताया जा रहा है. दोनों को हरियाणा के कट्टा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में और जगहों पर भी छापेमारी कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के शपथ के अगले ही दिन सोनीपत के पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने 125 फुट लंबी सुंरग खोदकर करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी लूट लिए थे. घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement