Advertisement

अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, ODI में बनाए सबसे तेज 6000 रन

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में अपनी 23 रनों की पारी के दौरान 6,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. अमला इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

हाशिम अमला हाशिम अमला
अमरेश सौरभ
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला ने भारत के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में अपनी 23 रनों की पारी के दौरान 6,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. अमला इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले कोहली के नाम था रिकॉर्ड
हाशिम अमला ने करियर के 126वें मैच में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में यह कारनामा कर दिखाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 136 पारियों में 6,000 रनों का आंकड़ा पार किया था. कोहली से पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स के नाम था, जिन्होंने 141 मैचों में 6,000 रन पूरे किए थे. भारत की ओर से कोहली से पहले सौरव गांगुली ने 147 मैचों में 6,000 रन पूरे किए थे.

Advertisement

21 शतक लगा चुके हैं अमला
अपने एकदिवसीय करियर में 21 शतक लगा चुके अमला मौजूदा दौरे में कुछ खास नहीं कर सके हैं. इस दौरे में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 37 रन का है, जो उन्होंने कानपुर एकदिवसीय मैच में बनाए थे. अमला ने धर्मशाला में हुए T-20 मैच में 36 और कटक में हुए दूसरे T-20 मैच मैच में दो रन बनाए थे. एकदिवसीय सीरीज में उनका स्कोर 37, 17, 5, 7 और 23 रन रहा है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement