Advertisement

उत्तराखंड में दूसरे दिन भी बारिश जारी, लोगों के घर पानी से हुए लबालब

उत्तराखंड में झमाझम बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में बारिश लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में यहां पर तमाम इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

उत्तराखंड में भारी बारिश उत्तराखंड में भारी बारिश
केशवानंद धर दुबे/IANS
  • देहरादून,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

उत्तराखंड में झमाझम बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में बारिश लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में यहां पर तमाम इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है. अलमोड़ा के खीड़ा में बादल फटने की खबर है, जिसकी वजह से कई मवेशी भी मारे गए.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि गांव के कई घर पानी से ऊपर तक भर गए हैं और लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं. उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरगढ़, नैनीताल और चमोली जिलों में भी भारी बारिश हुई. भारी बारिश के बाद जर्दा खड्डा के पास यमुनोत्री राजमार्ग को दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया.

साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है. उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश हो सकती है. पिथौरगढ़ के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई.

कुछ स्थानें पर भूस्खलन का अनुमान
बता दें कि पिछले 24 घंटों में देहरादून और ऋषिकेश एवं हरिद्वार में भी बारिश हुई. कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी खबरें हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पीयूष रॉटेला ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेटों को भारी बारिश की आशंका के चलते अलर्ट कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement