Advertisement

होंडा की 11 हजार गाड़ियों में बदला जाएगा एयरबैग

होंडा मोटर कंपनी की भारतीय यूनिट देशभर से 11,381 गाड़ियों को रिकॉल कर रही है. कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह इन सभी गाड़ियों में लगे खराब एयरबैग को बदलने का काम करेगी.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

होंडा मोटर कंपनी की भारतीय यूनिट देशभर से 11,381 गाड़ियों को रिकॉल कर रही है. कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह इन सभी गाड़ियों में लगे खराब एयरबैग को बदलने का काम करेगी. गौरतलब है कि होंडा ने भारत में यह कदम गुरूवार को जापान में कंपनी द्वारा 50 लाख गाड़ियों के एयरबैग को बदलने के लिए रिकॉल करने के बाद उठाया.

Advertisement

होंडा की भारतीय कंपनी ने बताया कि वह 10,805 एकॉर्ड सेडान गाड़ियों में ड्राइवर के लिए लगे एयरबैग को बदलेगी. कंपनी के मुताबिक यह सभी गाड़ियां साल 2003 से 2007 के बीच निर्मिच है. इसके अलावा कंपनी 575 स्पोर्ट्स कार सीआरवी में पैसेंजर के लिए लगे एयर बैग को बदलेगी.

होंडा ने यह कदम निसान और टोयोटा द्वारा उठाए कदम के बाद लिया. गौरतलब है कि इन सभी गाड़ियों में विवादित टकाटा एयरबैग लगे हैं. अभी तक दुनियाभर में खराब एयरबैग के चलते जिन 6 चालकों की सड़क हादसे में मृत्यु हुई है वह सभी होंडा की गाड़िया थीं. इन गाडि़यों में लगे टकाटा एयरबैग पर आरोप लग रहे हैं कि हादसों के दौरान हवा भरने पर बैंग में नमी जाने का खतरा रहता है जिससे वह फट सकते हैं और चालक के लिए खतरा बन सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement