Advertisement

एक्समैन फेम एक्टर ह्यू जैकमैन तीसरी बार हुए स्किन कैंसर के शिकार

फेमस ऑस्‍ट्रेलियन एक्‍टर ह्यू जैकमैन एक बार फिर स्किन कैंसर के शिकार हो गए हैं. यह साल में तीसरी बार है जब ह्यू जैकमैन स्किन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. ह्यू के जानकारों की मानें तो वो अब खतरे से बाहर हैं.

Hugh Jackman Hugh Jackman
aajtak.in
  • ,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

फेमस ऑस्‍ट्रेलियन एक्‍टर ह्यू जैकमैन एक बार फिर स्किन कैंसर के शिकार हो गए हैं. यह साल में तीसरी बार है जब ह्यू जैकमैन स्किन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. ह्यू के जानकारों की मानें तो वो अब खतरे से बाहर हैं.

ह्यू ने इस बीमारी का इलाज पिछले साल नवंबर में करवाया था और इस साल मई में फिर से करवाया. लेकिन अब एक बार फिर से जैकमैन को इस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. दो बार जैकमैन की नाक से कैंसर को खत्‍म किया गया था.

Advertisement

हॉलीवुड एक्‍टर ह्यू जैकमैन ने सोमवार को इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर भी पोस्‍ट की है और इस फोटो के साथ कैप्‍शन भी लिखा है. जिसमें उन्‍होंने अपने फैन्‍स को सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करने की हिदायत दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement