Advertisement

बचपन से ही हिरोइन बनना चाहती थी: तमन्ना भाटिया

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर तो नहीं है लेकिन फिल्मों में उनके काम को काफी सराहना मिल चुकी है. तमन्ना ने साउथ की फिल्में भी की है और हालिया रिलीज साउथ की फिल्म 'बाहुबली' में भी हैं.

तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर तो नहीं है लेकिन फिल्मों में उनके काम को काफी सराहना मिल चुकी है. तमन्ना ने साउथ की फिल्में भी की है और हालिया रिलीज साउथ की फिल्म 'बाहुबली' में भी हैं. जब हमने तमन्ना से फिल्म 'बाहुबली' से जुड़े सवाल किए, तो इस एक्ट्रेस ने इस फिल्म से जुड़े अपने तमाम खट्टे-मीठे अनुभव हमसे शेयर किए.

Advertisement

किस तरह की फिल्म है 'बाहुबली'?
'बाहुबली' एक पीरियड बेस्ड ड्रामा है. एक काल्पनिक कहानी है और 7 मुख्य किरदारों में से एक मैं हूं. मेरे किरदार का नाम है अवंतिका. जब एस एस राजमौली सर ने मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो मैंने तुरंत हां कर दी.

आपके द्वारा की गयी बाकी फिल्मों से यह काफी अलग है?
जी, मैंने आजतक एक्शन, या तलवारबाजी नहीं की थी लेकिन इस फिल्म के दौरान मैंने यह सब कुछ किया. इतनी बड़ी फिल्म हमारे भारत में नहीं बनी.

आपके हाथ में यह फिल्म कैसे आई?
एस एस राजमौली सर को पता है कि किरदार के लिए कौन सा एक्टर सही रहेगा. तो उन्होंने इस फिल्म के लिए मुझे चुना और सच में मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी.

फिल्म की ऐसी क्या बात है जसकी वजह से जनता इसे देखना चाहेगी?
हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को लोगों ने स्वीकार किया है वैसे ही राजमौली सर ने अपनी फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी बेहतरीन रखा है. फिल्म कमर्शियल भी है इसलिए जनता देखेगी.

Advertisement

क्या किरदार है आपका?
मैंने फिल्म में प्रभास की प्रेमिका का किरदार निभा रही हूँ. लेकिन राजमौली सर ने अभी तक ज्यादा खुलासा नही किया है.

राजमौली की खासियत?
प्री प्लानिंग, मॉक शूटिंग, वर्कशॉप्स, ऑनलाइन एडिटिंग, बेस्ट टेक्नोलॉजी और उनका शांत व्यक्तित्व. इतनी बड़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान हमेशा शांत रहते थे.

कहां शूट किया गया?
रामोजी टेलीफिल्म्स, महाबलेश्वर, बुल्गारिया में शूट किया गया है.

स्टंट करने के दौरान आपको डर लग रहा था?
मुझे ऊंचाई से डर लगता है लेकिन इस फिल्म के दौरान मैंने अपने डर के ऊपर जीत हासिल की है.

फैमिली सपोर्ट कितना रहा?
पूरा परिवार मेरे साथ रहता है, उनका सपोर्ट मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है.

करन जौहर आपकी फिल्म को हिंदी में प्रेजेंट कर रहे हैं?
करन की फिल्मों को देखकर हम बड़े हुए हैं , उनकी पसंदीदा फिल्म है 'कुछ-कुछ होता है '. तो करण के द्वारा फिल्म को प्रेजेंट करना हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

फिल्मों के अलावा क्या करती हैं?
मेरी ऑनलाइन ज्यूलरी का काम है जो मैं अपने पापा के साथ करने लगी हूं, अपना ब्रांड लॉन्च किया है.

क्या बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी?
मैं बचपन में 6-6 फिल्में देखा करती थी, पूरे दिन फिल्में देखती रहती थी, 'कल हो ना हो,' 'जब वी मेट ' फिल्म कई बार देखी है, तो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी.

Advertisement

आप हिंदी फिल्में नहीं कर रही हैं?
इन दिनों अच्छी स्क्रिप्ट नहीं आई. जब भी आएगी जरूर करना चाहूंगी.

आप योग करती हैं?
पिछले ढाई महीनो से योग कर रही हूं. जिसकी वजह से मानसिक व शारीरिक रूप से काफी अच्छा महसूस करती हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement