Advertisement

दिल्ली में मिली हार के लिए मैं जिम्मेदारः साक्षी महाराज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे बड़ा झटका लगा. सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी इस पार्टी के खाते में महज तीन सीटें ही आई. 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी (AAP) ने सबको चौंका दिया.

साक्षी महाराज साक्षी महाराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे बड़ा झटका लगा. सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी इस पार्टी के खाते में महज तीन सीटें ही आईं. 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी (AAP) ने सबको चौंका दिया. मंगलवार को हार की जिम्मेदारी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने ली थी जबकि बुधवार को साक्षी महाराज इसके लिए खुद को जिम्मेदार बता रहे हैं.

Advertisement

विवादित बयान देने के लिए मशहूर बीजेपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने ऐसा बयान देकर सबको हैरत में डाल दिया है. एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी सांसद से जब पत्रकारों ने पूछा कि दिल्ली में मिली हार के लिए कौन जिम्मेदार है, तो उन्होंने बिना किसी देरी के जवाब दिया, 'साक्षी महाराज... साक्षी महाराज ने चार बच्चे कह दिए तो साक्षी महाराज ही इसके लिए जिम्मेदार हैं. इसके लिए मैं ना तो मोदी जी को दोषी ठहरा सकता हूं और ना ही अमित शाह को. मैं कौन दोषी ठहराने वाला होता हूं.'

गौरतलब है कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे में AAP को 67, बीजेपी को 3 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस तो अपना खाता भी नहीं खोल सकी. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को AAP ने विधायक दल का नेता चुना गया था. शनिवार को केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement