Advertisement

श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर में सेवा करने वालों को पहचान पत्र जमा कराना जरूरी

श्री हरिमंदिर साहिब कॉम्पलेक्स के बाहर लगाए जाने वाले लंगरों में खाना खाने वालों की भी हालत खराब होती रही. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और श्रद्धालुओं को बचाने के लिए लंगर में सेवा करने के इच्छुक लोगों के लिए पहचान पत्र जमा कराना अनिवार्य करने का फैसला किया है.

गुरुद्वारे में सेवा गुरुद्वारे में सेवा
खुशदीप सहगल
  • अमृतसर,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

श्री हरिमंदिर साहिब के गुरु राम दास लंगर घर में जो श्रद्धालु लंगर की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अब पहले अपना परिचय पत्र जमा करवाना होगा. ऐसा करने के बाद ही वे लंगर में सेवा निभा सकेंगे. इसके लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने काम करना शुरू कर दिया है. ये जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चीफ सेक्रेटरी हरचरण सिंह ने दी.

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने लूट-पाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस गिरोह के सदस्य हरिमंदिर साहिब में लंगर की सेवा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखते थे. जिन श्रद्धालुओं के पास महंगे मोबाइल या सोना-जेवरात दिखते उनके खाने में विषाक्त पदार्थ मिला देते. बाद में श्रद्धालु का पीछा किया जाता. जैसे ही वो बेहोश होने लगता तो गिरोह के सदस्य उसके रिश्तेदार होने का नाटक करते. फिर मौका मिलते ही सारा कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते.

पिछले कुछ वर्षों में ऐसी घटनाएं भी सामने आईं हैं कि श्री हरिमंदिर साहिब कॉम्पलेक्स के बाहर लगाए जाने वाले लंगरों में खाना खाने वालों की भी हालत खराब होती रही. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और श्रद्धालुओं को बचाने के लिए लंगर में सेवा करने के इच्छुक लोगों के लिए पहचान पत्र जमा कराना अनिवार्य करने का फैसला किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लंगर की सेवा करने के इच्छुक लोगों को अपने पहचान पत्र शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के अधिकारियों के पास जमा कराने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement