Advertisement

भारी सुरक्षा के बीच तीसरा टी20 खेलने कोलकाता पहुंची टीम इंडिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आठ अक्टूबर को ईडन गार्डंस स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले के लिए मंगलवार को यहां पहुंच गईं.

aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आठ अक्टूबर को ईडन गार्डंस स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले के लिए मंगलवार को यहां पहुंच गईं. तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेहमान टीम 2-0 से आगे है.

उसने धर्मशाला में भारत को सात विकेट से हराया था और फिर सोमवार को कटक में उसने छह विकेट से जीत हासिल की .

दोनों टीमों को नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया . अब ये टीमें बुधवार को अभ्यास करेंगी और फिर गुरुवार को एक दूसरे का सामना करेंगी.

इस टी20 सीरीज के बीच दोनों टीमों को पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है. एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 11 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement