Advertisement

कोरोना वायरस: देश में भारी मांग के चलते सरकार ने रोका एन-95 मास्क का निर्यात

भारत सरकार ने एन95 मास्क का निर्यात बैन कर दिया है. दरअसल भारी डिमांड की वजह से N95 मास्क के भारी निर्यात की वजह से देश में किल्लत हो रही थी. N95 मास्क को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने में कारगर माना जाता है.

एन95 मास्क का निर्यात बैन (फोटो-PTI) एन95 मास्क का निर्यात बैन (फोटो-PTI)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

  • भारी की वजह से N95 मास्क की किल्लत
  • सुरक्षित रहने में कारगर है ये N95 मास्क

भारत सरकार ने एन95 मास्क का निर्यात बैन कर दिया है. दरअसल भारी डिमांड की वजह से N95 मास्क के भारी निर्यात की वजह से देश में किल्लत हो रही थी. N95 मास्क को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने में कारगर माना जाता है.

सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कोरोना वायरस से बचने के लिए एन-95 मास्क मददगार साबित हो सकते हैं. ऐसे उत्पादों की मांग में तेजी आ सकती है. कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10,000 से ज्यादा हो गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः चीन ने टेस्ला की शंघाई फैक्ट्री बंद कराई, कार उत्पादन प्रभावित

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा है कि कपड़े और मास्क सहित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की सभी किस्मों का निर्यात जिनसे हवा से पैदा होने वाले कणों से बचाव किया जा सकता है, अगले आदेश तk इनका निर्यात रोका जा रहा है. इसमें एन95 मास्क भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः क्या है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, Corona Virus को लेकर WHO ने किया लागू

एयर इंडिया की 423 सीटर जंबो बी 747 प्लेन शुक्रवार को दिल्ली से वुहान के रवाना हो चुकी है. वहां से एयर इंडिया वुहान में फंसे भारतीयों को वापस देश लाएगी. चीन कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement