Advertisement

मोहाली टेस्ट: पहले दिन रहा भारतीय गेंदबाजों का जलवा, इंग्लैंड के 268 रन पर गिरे आठ विकेट

मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं.

मोहाली टेस्ट मैच का पहला दिन मोहाली टेस्ट मैच का पहला दिन
अमित रायकवार
  • मोहाली,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. आदिल रशिद (4) और गैरेथ बैटी (0) के स्कोर पर नॉटआउट लौटे. टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव, जयंत यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा आर अश्विन और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ ने सबसे ज्यादा (89) रन की पारी खेली. इसके अलावा जोस बटलर ने (43) रन बनाए. दोनों के बीच (69) रन की साझेदारी हुई.

Advertisement

पहले दिन इंग्लैंड के विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 10वें ओवर में हसीब हमीद को (9) रन पर चलता किया. इंग्लैंड का दूसरा विकेट सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को (15) के स्कोर जयंत यादव का शिकार बने. इस दबाव को इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ज्यादा देर तक नहीं झेल सके कुक को (27) के स्कोर पर आर अश्विन ने पवेलियन भेजा. इंग्लैंड को चौथा झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया. शमी ने मोईन अली को (16) के स्कोर पर आउट किया. इस तरह लंच तक इंग्लैंड के चार विकेट 92 रन पर गिरे. इंग्लैंड को पांचवां झटका रवींद्र जडेजा ने दिया. जडेजा ने बेन स्टोक्स को (29) के स्कोर पर स्टंप आउट कराया. छठा झटका जोस बटलर के रूप में लगा उन्हें भी जडेजा ने (43) के स्कोर पर पवेलियन भेजा. शानदार बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टॉ (89) के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें जयंत यादव ने आउट किया. आठवां विकेट क्रिस वोक्स के रूप में गिरा (25) उन्हें उमेश यादव ने आउट किया.

Advertisement

इंग्लैंड ने जीता टॉस
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विकेट पर नमी का पूरा फायदा उठाते हुए पहला विकेट झटक लिया. फिर क्या था इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और विकेट गिरते चले गए.

करूण नायर का डेब्यू
इस मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से युवा कारण करुण नायर और पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है. पटेल की भारतीय टीम में आठ साल बाद वापसी हुई है, जबकि नायर ने डेब्यू मैच है. टीम इंडिया की नजर सीरीज में बढ़त को 2-0 करने की रहेगी. विशाखापटनम टेस्ट में टीम इंडिया ने 246 रन से जीत दर्ज की थी, तो राजकोट टेस्ट ड्रॉ रहा था.

आंकड़ों में भारत और इंग्लैंड की टीमें
दोनों ही टीमों के बीच अबतक 114 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 22 और इंग्लैंड ने 43 जीते हैं और 49 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारत में दोनों के बीच में कुल 57 मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 16 इंग्लैंड ने 13 में जीत दर्ज की है, जबकि 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. अगर इंग्लैंड में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों ने 57 मुकाबलों खेले हैं. भारत सिर्फ छह ही जीत पाया है और इंग्लैंड ने 30 में जीत दर्ज की है और 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

Advertisement

मोहाली में इंग्लैंड है खराब रिकॉर्ड
मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी माना जा रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसे छह में जीत एक में हार मिली है और पांच मुकाबले ड्रॉ रहे. भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 50 फीसदी रहा है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे दो में हार मिली है और एक ड्रॉ रहा है.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव.

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, गैरेथ बैटी, जॉस बटलर, हसीब हमीद, मोईन अली, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement