Advertisement

चीन से पहली बार हुई रणनीतिक वार्ता, भारत ने आतंकवाद, अजहर का मुद्दा भी उठाया

चीन के ग्लोबल टाइम्स में बातचीत के दौरान जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान के इकोनॉमिक कॉरिडोर और आतंकी मसूद अजहर के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए संप्रभुता सबसे बड़ा मुद्दा है. गौरतलब है कि जयशंकर पूर्व में चीन में भारत के एंबेसडर रह चुके हैं.

चीन के सामने उठाया मसूद अजहर का मुद्दा चीन के सामने उठाया मसूद अजहर का मुद्दा
संदीप कुमार सिंह
  • बीजिंग,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. जयशंकर चीन-भारत स्ट्रैटजिक डायलॉग के लिए बीजिंग के दौरे पर हैं. जयशंकर ने बुधवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. अपनी मुलाकात में जयशंकर ने चीन के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया, जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए भारत-चीन को साथ मिलकर लड़ना चाहिए. जयशंकर ने कहा कि चीन एक मजबूत देश है, इसलिए उसे आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

Advertisement

चीन के ग्लोबल टाइम्स में बातचीत के दौरान जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान के इकोनॉमिक कॉरिडोर और आतंकी मसूद अजहर के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए संप्रभुता सबसे बड़ा मुद्दा है. गौरतलब है कि जयशंकर पूर्व में चीन में भारत के एंबेसडर रह चुके हैं.

कई मुद्दों पर दोनों आमने-सामने
गौरतलब है कि चीन इससे पहले कई मुद्दों पर अड़ंगा अड़ा चुका है, इनमें भारत की एनएसजी में मेंबरशिप और आतंकी मसूद अजहर पर यूएन में बैन लगाने का मुद्दा प्रमुख है. इसके जवाब में भारत ने भी कई बार चीन को इशारों में जवाब देने की कोशिश की है, 12 फरवरी को भारत में आए ताइवान डेलिगेशन पर चीन ने आपत्ति जताई थी, वहीं चीन साउथ चाइना समुद्र और दलाई लामा के मुद्दों पर कई बार अपना विरोध दर्ज करवा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement