Advertisement

रेलवे ने टिकट बुकिंग के समय में किया बदलाव

रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय में रेलवे ने एक बार फिर बदलाव करते हुए इसे 15 मिनट के लिए बढ़ा दिया है. शुक्रवार को रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी गई है.

रेलवे ने जारी किया सर्कुलर रेलवे ने जारी किया सर्कुलर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय में रेलवे ने एक बार फिर बदलाव करते हुए इसे 15 मिनट के लिए बढ़ा दिया है. शुक्रवार को रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी गई है.

रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट अब 12:30 AM से 11:45 PM तक बुक किया जा सकेगा. पहले यह सुविधा साढ़े 12 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच ही मिलती थी. नया नियम 20 सितंबर से लागू हो जाएगा.

Advertisement

इसके साथ ही जिस स्टेशन से ट्रेन शुरू होगी वहां तत्काल काउंटर भी 12:30 AM से 11:45 PM के बीच खुले रहेंगे. इसके पहले रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव किया था और स्लीपर व एसी क्लास में टिकट बुकिंग के लिए अलग-अलग समय तय किया था, जिससे बुकिंग में यात्रियों को आसानी होने लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement