Advertisement

यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा देने जा रहा रेलवे, ट्रेन के अंदर होंगे अनाउंसमेंट

रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुनाई देने वाले तमाम अनाउंसमेंट अब आपको ट्रेन के अंदर भी सुनाए जाएंगे. रेलवे ने अब पब्लिक अनाउंसमेंट की व्यवस्था ट्रेन के भीतर भी किए जाने का फैसला किया है.

ट्रेन के अंदर भी होंगे अनाउंसमेंट ट्रेन के अंदर भी होंगे अनाउंसमेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुनाई देने वाले तमाम अनाउंसमेंट अब आपको ट्रेन के अंदर भी सुनाए जाएंगे. रेलवे ने अब पब्लिक अनाउंसमेंट की व्यवस्था ट्रेन के भीतर भी किए जाने का फैसला किया है. इस नई सेवा में रेल यात्रा के दौरान खासकर राजधानी शताब्दी और दूरंतो जैसे ट्रेनो में यात्रा के दौरान आपको म्यूजिक के साथ-साथ रेलवे के नियमों की जानकारी भी मिलती रहेगी.

Advertisement

पूरी यात्रा के दौरान बीच-बीच में आपको रेलवे नियमों और अधिकारों के साथ-साथ आपके कर्तव्यों को भी याद दिलाया जाएगा. ट्रेन के अंदर की जाने वाली घोषणा प्री-रिकॉर्डेड होगी और इसमें रेलवे को स्वच्छ रखने पर खास जोर दिया जाएगा.

इन संदेशों में कुछ खास संदेश होंगे...
- ट्रेन में यात्रा के दौरान कैटरिंग करने वाले वेटर को टिप ना दें. अगर वेटर टिप मांगे तो उसकी शिकायत करें.
- ट्रेन में धूम्रपान और शराब का सेवन करना मना है अगर आप ऐसा करते पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में रेल यात्री सहयोग करें. यात्रा के दौरान ट्रेन की बोगी से लेकर स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने में रेलवे का सहयोग करें.
- पीने के पानी की बोतल का इस्तेमाल करने के बाद उसे क्रश कर दें.
- डिब्बे की साफ-सफाई के लिए ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग स्टॉफ से संपर्क करें.
- ट्रेन के अंदर या फिर स्टेशन परिसर में गदंगी फैलाने वालों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगया जा सकता है.
- ट्रेन के अंदर इमरजेंसी खिड़कियों के बारे में पहले से जानकारी हासिल कर लें.
- ट्रेनों की आवागमन सबंधी जानकारी के लिए 139 और यात्रा के दौरान किसी भी शिकायत के लिए 138 डॉयल करें.
- सुरक्षा सबंधी किसी शिकायत के लिए 182 डॉयल करें.

Advertisement

ये है रेलवे की योजना
उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि रेलवे पब्लिक अनाउंसमेंट की ये सुविधा सबसे पहले राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी ट्रेनों के अंदर शुरू करेगी. बाद में इसे सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाया जाएगा. रेलवे इन घोषणाओं को हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में भी शुरू करने की योजना बना रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement