Advertisement

ऑफर: 10 हजार में मिल रहा है 4GB रैम और 4 कैमरे वाला ये स्मार्टफोन

InFocus ने मंगलवार को अपने स्मार्टफोन Snap 4 की कीमतों में सीमित समय के लिए कटौती की घोषणा की है. अब ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में अमेजन पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है. ये ऑफर 1 नवंबर से 17 नवंबर तक के लिए वैलिड रहेगा. इसे सितंबर में अमेजन पर 11,999 रुपये में लॉन्च किया था.

InFocus Snap 4 InFocus Snap 4
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

InFocus ने मंगलवार को अपने स्मार्टफोन Snap 4 की कीमतों में सीमित समय के लिए कटौती की घोषणा की है. अब ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में अमेजन पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है. ये ऑफर 1 नवंबर से 17 नवंबर तक के लिए वैलिड रहेगा. इसे सितंबर में अमेजन पर 11,999 रुपये में लॉन्च किया था.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसमें 4 कैमरे दिए गए हैं. दो फ्रंट में दो बैक में. इसे फोटोग्राफी बेस्ड स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000mAh की है. इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  

फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाए गए इस स्मार्टफोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. जो बैकग्राउंड ब्लर करने की क्षमता के साथ दिए गए हैं. वहीं इसके फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. इसके रियर में कैमरे के ठीक बगल में डुअल LED फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है. कीमत के हिसाब से फ्रंट और बैक में दिए गए कुल 4 कैमरे इस स्मार्टफोन को प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाते हैं.

Advertisement

डुअल सिम सपोर्ट वाला Snap 4 एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दी गई है और इसका वजन 164 ग्राम है. इसमें 4GB रैम और Mali-T860 के साथ 64 बिट ऑक्टा-कोर MediaTek MT6750N प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच HD (720x1280 पिक्सल) OnCell IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसकी स्टोरेज 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement