Advertisement

इंटेक्स ने 3GB रैम के साथ लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Aqua Super

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 3GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10,390 रुपये है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला यह फोन चार कलर वैरिएंट, ब्लैक, ग्रे, शैंपेन और व्हाइट, में अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा.

Intex Aqua Super Intex Aqua Super
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 3GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10,390 रुपये है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला यह फोन चार कलर वैरिएंट, ब्लैक, ग्रे, शैंपेन और व्हाइट, में अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा.

1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 720X1280 पिक्सल रिज्योल्यूशन की 5 इंच की एचडी स्क्रीन लगी है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें फेस डिटेक्शन, स्माइल डिटेक्शन, लाइव फोटो, फेस व ब्यूटी और पैनोरैमा मोड भी दिए गए हैं.

इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इस डिवाइस के साथ कुछ ब्लॉटवेयर यानी प्रीलोडेड एप भी मिलेंगे जिनमें क्लीन मास्टर, ओपेरा मिनी और क्विकर आदि शामिल हैं.

स्पैसिफिकेशन
  • प्रोसेसर: 1GHz Mediatek MT6735P क्वाडकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,150 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 3G, 4G, Wi-Fi, micro-USB, Bluetooth

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement