Advertisement

इराक: ISIS ने अपने ही 15 आतंकी मारे

उत्तरी इराक के मोसुल शहर में शुक्रवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के हमलों में उसके 15 आतंकवादी मारे गए है. हमलों में कुर्दिश पेशमर्गा के दो सैनिकों की भी मौत हो गई.

आईएसआईएस का हमला आईएसआईएस का हमला
मुकेश कुमार/IANS
  • मोसुल,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

उत्तरी इराक के मोसुल शहर में शुक्रवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के हमलों में उसके 15 आतंकवादी मारे गए है. हमलों में कुर्दिश पेशमर्गा के दो सैनिकों की भी मौत हो गई.

पैट्रिऑटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान के सुरक्षा अधिकारी घयात अल-सुर्जी ने कहा कि आईएसआईएस ने मोसुल के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में कुर्दिश सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए थे.

ये हमले चार घंटे से अधिक समय तक चले. इस वजह से अंतर्राष्ट्रीय सैन्य गठबंधन ने हमलावरों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन पर हवाई हमले किए. इसमें 12 से ज्यादा आतंकवादी और छह पेशमर्गा सैनिक घायल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement