Advertisement

मां श्रीदेवी को नेपोटिज्म नहीं इस बात की थी ज्यादा फिक्र-जाह्नवी

नेपोटिज्म के मुद्दे पर क्या था श्रीदेवी का कहना जाह्नवी ने बताया.

श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च होने के लिए चंद ही दिन बचे हैं. मीडिया में उनके शूट्स से लेकर इंटरव्यूज छाए हुए हैं. ना सिर्फ यही बल्कि उनके बयान भी अब सुर्खि‍यां बंटोर रहे हैं. धड़क फिल्म की प्रमोशन में जुटी जाह्नवी ने  भी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म मुद्दे पर अपनी बात रखी है.

नेपोटिज्म या टैलेंट? बॉलीवुड में क्या रखता है मायने? करिश्मा-करीना ने दिया जवाब

Advertisement

बता दें जब जाह्नवी ने जैसे ही करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म धड़क को साइन किया तभी से इंडस्ट्री में फिर से नेपोटिज्म का मुद्दा उठने लगा. इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के सवाल पर जाह्नवी ने भी अपनी प्रतिक्र‍िया दी. जाह्नवी ने कहा कि वह यह जानती हैं कि कुछ लोगों को लगता है कि जो मौका उन्हें मिला है, वह किसी से छीना गया है, इसलिए उन्हें खुद को साबित करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी.

जाह्नवी ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मैं यह बात अच्छी तरह जानती हूं कि मुझे अब दोगुनी मेहनत भी करनी होगी. क्योंकि जो लोग एक्टर फैमिली से नहीं हैं, उन्हें लगता है कि उनसे यह मौका छीना गया है. इस वजह से मैं ये खुद की जिम्मेदारी समझती हूं कि‍ अब जो मुझे मौका मिला है, मैं कभी भी इस अवसर का गलत फायदा नहीं उठाऊंगी. मैंखुद को साबित करने के लिए बहुत मेहनत करूंगी. मैं शुक्रगुजार हूं कि‍ मुझे ये मौका मिला.'

Advertisement

Dhadak ट्रेलर सामने आते ही सवालों में घिरे करण जौहर, लगे ये आरोप

जाह्नवी से जब ये सवाल किया गया कि उनकी मां नेपोटिज्म पर क्या सोचती थीं? तो उन्होंने कहा- मां नेपोटिज्म के मुद्दे को अच्छे से नहीं समझ पाईं क्योंकि वह हमेशा कहती थीं, तुम्हें बहुत मेहनत करन है.' जाह्नवी ने आगे कहा कि मां को नेपोटिज्म के आरोप से ज्यादा इस बात की फिक्र होती थी कि मेरी तुलना उनके साथ होगी. इसलिए वह हमेशा खूब मेहनत करने पर जोर देती थीं.

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस से लेकर जाह्नवी ने अपनी इंडस्ट्री में एंट्री करने को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए. जाह्नवी ने पहले भी एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने. जाह्नवी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- जब मैंने एक्टिंग करने को लेकर मां से बात की थी तो उनका रिएक्शन था 'अईयो'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement