Advertisement

नेपोटिज्म या टैलेंट? बॉलीवुड में क्या रखता है मायने? करिश्मा-करीना ने दिया जवाब

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का मुद्दा अकसर विवादों में रहता है. करीना और करिश्मा ने इससे जुड़े सवाल का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में सफल होने के लिए क्या जरूरी है. करीना ने कई दूसरे सवालों के भी जवाब दिए.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में करीना और करिश्मा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में करीना और करिश्मा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का मुद्दा अकसर विवादों में रहता है. करीना और करिश्मा ने इससे जुड़े सवाल का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में सफल होने के लिए क्या जरूरी है. करीना ने कई दूसरे सवालों के भी जवाब दिए.

मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे और अंतिम दिन 'द कपूर क्लैन: फिल्म, फैमिली, फेमिनिज्म' का सेशन हुआ. इस सेशन को राजदीप सरदेसाई ने मॉडरेट किया. पूरे सेशन में करिश्मा और करीना कपूर ने फिल्म, परिवार के साथ तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.

Advertisement

AIB के तन्मय की नजर में मोदी बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर, 'कड़ी निंदा' के लिए कंगना परफेक्ट

इस दौरान करीना-करिश्मा से पूछा गया कि कंगना रनोट बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बात कई बार उठा चुकी हैं, आप क्या कहना चाहेंगी? जवाब में करिश्मा ने कहा कि स्टारडम पूरी तरह टैलेंट से आता है. हम किसी के भी बच्चे या पोता-पोती हो सकते हैं. लेकिन एक बार जब आप सिल्वर स्क्रीन पर आते हैं तो आप पर अपने परिवार के मान सम्मान की काफी जिम्मेदारी होती है.

करीना ने इस सवाल के जवाब में कहा, यदि नेपोटिज्म होता तो कोई भी स्टार बन सकता था. स्टार का बेटा स्टार होता. कई स्टार किड्स हैं जो सफल नहीं हो पाए. रणवीर सिंह के पिता या कोई और फिल्मों में नहीं है, लेकिन वे सफल हुए. वे बेहद एनर्जेटिक और कमाल के एक्टर हैं.

Advertisement

कंगना रनोट द्वारा नेपोटिज्म का मुद्दा उठाए जाने पर करिश्मा ने कहा कि वे हर किसी के मत का सम्मान करती हैं. सबको अपनी बात रखने का हक है.

तो 'फैज' होता करीना के बेटे तैमूर का नाम, सैफ ने ले लिया था फैसला

 क्या बॉलीवुड मैन डॉमिनेटिंग सोसाइटी है? इसके जवाब में करिश्मा ने कहा कि वे स्वीकार करती हैं बॉलीवुड में ऐसा है. फिल्म बजरंगी भाईजान के पोस्टर में सिर्फ सलमान खान का दिखाई देना और करीना का गायब होना, इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा कि सलमान टाइटल रोल निभा रहे थे. इसलिए वे पोस्टर पर थे.करीना ने कहा, मैन डॉमिनेटिंग होना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की बात नहीं है, ऐसा सभी इंड्रस्टी में है. ये पूरे समाज में है. यदि आप फिल्मों में ऐसा देखते हैं तो पहले पूरे समाज में देखना होगा. 

 करीना और करिश्मा से एक दूसरे की फेवरेट फिल्मों के बारे में पूछा गया, जिनमें वे रोल करना चाहेंगी? करीना ने करिश्मा की फिल्म जुबैदा का नाम लिया और करिश्मा ने करीना की फिल्म जब वी मेट का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement