Advertisement

जयपुरः नशे में की रेप की कोश‍िश, योग ने बचाई युवती की जान

जयपुर में अपहरण और बलात्कार की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पब में बैठकर लड़कियों के साथ शराब पी थी. जिसके बाद लड़कियों के नशे में होने का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया.

जयपुर की घटना जयपुर की घटना
शरत कुमार/राहुल सिंह
  • जयपुर,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

जयपुर में अपहरण और बलात्कार की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पब में बैठकर लड़कियों के साथ शराब पी थी. जिसके बाद लड़कियों के नशे में होने का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

7 अक्टूबर की रात जयपुर में एक लड़की के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले में मोर्चा संभालते हुए खुद जयपुर के पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल सड़कों पर आरोपी की तलाश में निकले. पुलिस को कामयाबी मिली और पीड़िता को सही-सलामत बरामद कर लिया गया.

Advertisement

दरअसल घटना वाली रात पीड़िता और उसकी दो दोस्त पब में पार्टी करने गई थी. उन्होंने वहां नीरज गुप्ता नाम के शख्स के साथ शराब भी पी. जिसके बाद रात तकरीबन 2 बजे लड़कियों ने घर जाने के लिए ऑनलाइन कैब बुक की मगर फोन स्विच ऑफ हो जाने की वजह से वह ड्राइवर से संपर्क नहीं कर पाई.

पब के बाहर नीरज अपनी कार में बैठा था. लड़कियों को लगा कि वहीं कैब का ड्राइवर है. जिसके बाद लड़कियां नीरज की कार में बैठ गई. लड़कियों को नशे में देख नीरज का इरादा बदल गया. उसने बहाने से दो लड़कियों को कार से बाहर निकाला और पीड़िता को लेकर वहां से फरार हो गया.

एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसने पीड़िता के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. पीड़िता के काफी विरोध करने पर नीरज ने उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की. पीड़िता योगा जानती थी और इसी के सहारे उसने अपनी सांस रोक ली. पीड़िता को मरा समझ नीरज वहां से फरार हो गया.

Advertisement

दूसरी ओर पीड़िता की दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने फौरन नाकेबंदी की और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पीड़िता को बरामद कर लिया गया. पीड़िता ने आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सुरागों की कड़ी को जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंच गई.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नीरज गुप्ता शादीशुदा है और वह एक बच्चे का पिता है. नीरज का फर्नीचर और हैंडीक्राफ्ट का व्यवसाय है. दरअसल नीरज को लेट नाइट पार्टी करने का काफी शौक है. वहीं इस घटना के बाद नीरज ने अपनी कार को भी गैराज में छुपा दिया था.

जयपुर के पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. कमिश्नर ने कहा, पहचान छुपाने के लिए आरोपी नीरज ने अपना हुलिया तक बदल लिया था. पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि इस मामले में पुलिस ने सर्विलांस की काफी मदद ली. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement