Advertisement

20 अप्रैल से पहले बनेगा जनता परिवार, नाम होगा राष्ट्रीय समाजवादी जनता दल!

जनता परिवार के महाविलय को लेकर राजनीतिक गलियारों में आशंकाओं, संभावनाओं और चर्चाओं का दौर जारी है. रविवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि विलय हो गया है और जल्द ही मुलायम सिंह औपचारिक ऐलान करेंगे, वहीं अब बताया जा रहा है कि औपचारिक विलय की घोषणा 20 अप्रैल से पहले कर दी जाएगी.

मुलायम सिंह, एचडी देवगौड़ा, शरद यादव, लालू प्रसाद मुलायम सिंह, एचडी देवगौड़ा, शरद यादव, लालू प्रसाद
aajtak.in
  • पटना,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

जनता परिवार के महाविलय को लेकर राजनीतिक गलियारों में आशंकाओं, संभावनाओं और चर्चाओं का दौर जारी है. रविवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि विलय हो गया है और जल्द ही मुलायम सिंह औपचारिक ऐलान करेंगे, वहीं अब बताया जा रहा है कि औपचारिक विलय की घोषणा 20 अप्रैल से पहले कर दी जाएगी.

लालू प्रसाद ने आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा था कि जनता परिवार में विलय के लिए सभी छह दल सहमत हो गए हैं. जनता परिवार के विलय का ऐलान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को करना है, लेकिन इसकी तारीख को लेकर रहस्य बरकरार है.

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विलय पर अपनी मुहर लगा चुका है. जेडीयू पहले ही विलय के लिए अपनी सहमति जता चुका है. जनता परिवार के मुखि‍या के तौर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह का नाम भी लगभग तय है, वहीं ओमप्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा‍ की पार्टी समेत 6 दल जनता परिवार में विलय कर रहे हैं.

इस बीच रविवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में मुलायम सिंह से मुलाकात की. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में विलय का औपचारिक ऐलान हो जाएगा. लेकिन माना जा रहा है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे सेशन की शुरुआत 20 अप्रैल से हो रही है. ऐसे में उस दिन जनता परिवार के सांसद एक पार्टी-एक झंडा के तहत संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

Advertisement

खरमास बीतने का इंतजार
गौरतलब है कि 14 अप्रैल तक खरमास भी है. ऐसे में विलय की औपचारिक घोषणा 14 से लेकर 19 अप्रैल के बीच हो सकती है. खबरों के मुताबिक पार्टी का नाम राष्ट्रीय समावाजवादी जनता दल हो सकता है और चुनाव चिन्ह भी साईकिल होगा. हालांकि जब तक औपचारिक घोषणा नहीं होती, इस ओर कोई पुष्टि‍ नहीं की जा सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement