Advertisement

वो मशहूर एक्टर-डांसर, जिसने घर-घर में पहुंचाया डांस

जावेद जाफरी का परिचय इसलिए हमें इतना करवाना पड़ा क्योंकि उन्होंने ये सभी चीजें बिल्कुल हिट अंदाज में की हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसके वो असली हकदार थे.

जावेद जाफरी जावेद जाफरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

बॉलीवुड में बहुत कम ऐसे एक्टर हुए हैं जिन्हें हम बेहतर कॉमेडियन, हिट टीवी शो जज और कमाल का वॉयस ओवर आर्टिस्ट कह सकते हैं, लेकिन एक व्यक्ति है जो इन सभी मानकों पर खरा उतरा है. उसका नाम है जावेद जाफरी. जावेद जाफरी यानी फिल्म धमाल का मानव श्रीवास्तव, टीवी शो बूगी वूगी के जज और टकेशीज़ कासल के वॉयस ओवर आर्टिस्ट.

Advertisement

जावेद जाफरी का परिचय इसलिए हमें इतना करवाना पड़ा क्योंकि उन्होंने ये सभी चीजें बिल्कुल हिट अंदाज में की हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसके वो असली हकदार थे. साल 1996 में बूगी वूगी शो की शुरुआत हुई थी. इस डास रियलिटी शो के जज जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद और रवि बहल थे. शो अपनी शुरुआत के साथ ही हिट हो गया.

जिसने डांस को घर-घर तक पहुंचाया

बच्चों की जुबान पर इसी शो का नाम हुआ करता था क्योंकि ये बच्चों का डांस शो था. शो की कामयाबी के बाद इसके कई सीजन आए. जावेद जाफरी के इस शो ने घर-घर तक डांस पहुंचा दिया और बताया कि अगर आप डांसर हैं तो ये आपकी कला है न कि कोई मजाकिया चीज.

जावेद जाफरी का जन्म 4 दिसंबर, 1963 में उत्तर प्रदेश के मल्लिवाला में हुआ था. जावेद जाफरी के पिता जगदीप जाफरी मशहूर कॉमेडी एक्टर रहे हैं. फिल्म 'शोले' और 'अंदाज अपना-अपना' में उनकी भूमिका कोई नहीं भूल सकता. जावेद जाफरी ने फिल्म ‘मेरी जंग’ बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें वे नेगेटिव रोल में थे. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. जावेद जाफरी की हिट फिल्मों की लिस्ट में सलाम नमस्ते, ता रा रम पम, फायर और ब्लॉकबस्टर 3 इडियट के अलावा फिल्म धमाल का नाम शामिल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement