Advertisement

LTC घोटाला: जेडीयू ने सांसद अनिल कुमार साहनी को निलंबित किया

जेडीयू ने कारण बताओ नोटिस का 'असंतोषजनक जवाब' मिलने के बाद अपने राज्यसभा सदस्य अनिल साहनी को संसदीय दल से निलंबित कर दिया.

एलटीसी घोटाला में फंसे अनिल कुमार साहनी एलटीसी घोटाला में फंसे अनिल कुमार साहनी
सना जैदी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला में फंसे बिहार से जेडीयू के राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार साहनी को पार्टी ने निलंबित कर दिया है.

जेडीयू ने कारण बताओ नोटिस का 'असंतोषजनक जवाब' मिलने के बाद अपने राज्यसभा सदस्य अनिल साहनी को संसदीय दल से निलंबित कर दिया. एलटीसी घोटाले में हाल में उनके खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया था.

Advertisement

पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी द्वारा मामले में अपनी मंजूरी दिए जाने के बाद पार्टी ने 16 अप्रैल को साहनी को कारण बताओ नोटिस भेजा था. साहनी ने स्पष्टीकरण दिया जिससे हामिद अंसारी और जेडीयू नेतृत्व संतुष्ट नहीं हुआ.' उन्होंने कहा, 'जेडीयू की भ्रष्टाचार के प्रति कुछ भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है. इसलिए हमने साहनी को जेडीयू संसदीय दल की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला किया है.'

साहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अंसारी की तरफ से अनुमति मिलने के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर राज्यसभा में पार्टी के नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के सामने एक हफ्ते के भीतर अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा था. हालांकि साहनी ने आरोपों से इनकार किया था.

नीतीश ने की थी इस्तीफे की मांग
नीतीश कुमार ने साहनी से इस्तीफे की मांग की थी. नीतीश ने कहा था कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement