Advertisement

बहन अंशुला को ट्रोल किए जाने पर भड़के अर्जुन कपूर, लिखा- ये सब

जाह्नवी कपूर की सगी बहन खुशी है और अंशुला उनकी सौतेली बहन हैं जो उनके काफी करीब हैं.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी बड़ी बहन अंशुला के बारे में एक इवेंट के दौरान खुलासा किया. जाह्नवी ने बताया कि उनके 'कॉफी विद करण' में जाने के बाद से अंशुला को रेप की धमकियां मिलने लगी. अर्जुन कपूर ने भी अंशुला के लिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

अर्जुन ने लिखा, 'कॉफी विद करण पर जो हुआ उस सब में अंशुला को  बिना मतलब घसीटना और उसे बुरा-भला कहना पूरी तरह से गलत है. इस सब के बाद मुझे किसी प्रोटोकॉल की चिंता नहीं है. जो मेरी बहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं मैं ऐसे ट्रोलर्स को चुनौती देता हूं. मैं आशा करता हूं कि आपकी मां और बहनों को ऐसी चीजों से कभी भी गुजरना नहीं पड़ेगा जिससे हम गुजर रहे हैं.'' 

Advertisement

मालूम हो कि हाल ही में कॉफी विद करण में जाह्नवी ने हैंपर जीतने के लिए अपनी सौतेली बहन अंशुला को फोन किया था. कुछ कन्फ्यूजन के चलते अंशुला जाह्नवी की मदद नहीं कर पाईं और वह हैंपर अर्जुन कपूर जीत गए.

जाह्नवी कपूर ने बताया था कि इस घटना के बाद अंशुला को रेप की धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं. उन्होंने कहा, "आप अपने जीवन में लोगों की सुरक्षा करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए मेरी बहन को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. उन्होंने कॉफी विद करण पर कुछ बचपना किया था और जिसके बाद लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां देना शुरू कर दिया."

जाह्नवी ने कहा कि उन्हें यह बहुत अजीब लगा. क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर बहुत बेखौफ महसूस करते हैं तो वह कई बार मर्यादा की सीमा लांघ जाते हैं. इसलिए जब मैं कोई निजी चीज सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं तो मैं भी यह महसूस करती हूं. मैं उनके प्रति प्रोटेक्टिव महसूस करती हूं कि लोग मेरे बारे में या मुझसे जुड़े लोगों के बारे में क्या कहेंगे.

Advertisement

बात करें जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की तो उनकी पहली फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. इस फिल्म में वह एक्टर ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं. ये दोनों ही एक्टर न्यूकमर थे और यह फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement