Advertisement

झारखंड के स्टार्टअप प्रोग्राम में ओरेकल करेगी सहयोग

झारखंड में नागरिकों को बेहतर सुविधा देने और राज्य को स्टार्टअप प्रोग्राम के लिए एक बेहतर स्थान बनाने के लिए राज्य सरकार ने ओरेकल से हाथ मिलाया है.

झारखंड के सीएम रघुवार दास झारखंड के सीएम रघुवार दास
धरमबीर सिन्हा
  • रांची ,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

झारखंड में नागरिकों को बेहतर सुविधा देने और राज्य को स्टार्टअप प्रोग्राम के लिए एक बेहतर स्थान बनाने के लिए राज्य सरकार ने ओरेकल से हाथ मिलाया है. ओरेकल विश्व की जानीमानी कंपनी है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के साथ-साथ सॉफ्टवेयर भी बनाती है.

इस संबंध में झारखंड सरकार ने ओरेकल कंपनी के साथ एक MOU साइन किया है. इसके तहत ओरेकल अलग-अलग कंपनियों की सहूलियत के लिए क्लाउड बेस्ड प्लेटफार्म तैयार करेगी.

Advertisement

स्टार्टअप हब बनाने का लक्ष्य
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सूबे को एक ऐसे स्टार्टअप हब के तौर पर विकसित करना है, जिससे प्रभावित होकर ग्लोबल कम्पनियां झारखंड आये. इन कंपनियों के आने से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेंगी.

इस काम के लिए ओरेकल अपने व्यापक वैश्विक अनुभव, तकनीक और क्षमता की बदौलत सबसे उपयुक्त सहयोगी की भूमिका निभायेगा. साथ ही लोगों की बढ़ती जरूरतों और व्यापार को विकसित करने की दिशा में ओरेकल अपनी विश्व स्तरीय सेवाएं भी मुहैया कराएगी.

जुड़ाव के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग जनता और सरकार के बीच की दूरियों को मिटाने के लिए किया जायेगा. सरकार का लक्ष्य राज्य के हर एक नागरिक चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण सबको एक दूसरे से डिजिटल तौर पर जोड़ना है.

Advertisement

गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने अपने सभी विभागों को 2017 के अंत तक ऑनलाइन करने के साथ-साथ पेपरलेस करने का भी लक्ष्य रखा है. बता दें कि स्टार्ट अप इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र की एक महत्वकांक्षी योजना है. जिसके तहत देश के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement