Advertisement

अक्षय और जॉन के बीच नहीं है कोई झगड़ा, ट्विटर पर जताया प्यार

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने बुधवार रात ट्वीट करके यह बताया कि उनके और अक्षय कुमार के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं है.

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने बुधवार रात ट्वीट करके यह बताया कि उनके और अक्षय कुमार के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं है. जॉन के इस ट्वीट पर अक्षय ने भी जवाब दिया और 25 मई को रिलीज हुई जॉन की फिल्म परमाणु की तारीफ की. ऐसी खबरें थीं कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच झगड़ा चल रहा हैं क्योंकि अक्षय ने क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ कानूनी लड़ाई में जॉन की मदद नहीं की थी.

Advertisement

इस मामले में हिंदी सिनेमा को साउथ इंडस्ट्री से पीछे मानती हैं तापसी

बुधवार रात तकरीबन 8.30 बजे जॉन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से लिखा, "मैंने सुना है कि भाई अक्षय कुमार और मैं झगड़ रहे हैं... और वो मुझे पीटेगा. निराश करने के लिए माफी चाहता हूं लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. धमाके इस वक्त सिर्फ फिल्म परमाणु में स्क्रीन पर हो रहे हैं."

पैडमैन के बाद मासिक धर्म पर एक और फिल्म ला रही हैं टि्वंकल

जॉन के इस ट्वीट पर अक्षय ने जवाब दिया और लिखा, "बिलकुल. तुम पर फक्र है भाई जॉन. सुना है कि तुमने परमाणु में शानदार काम किया है. जल्द ही इसे देखूंगा. बहुत सारी झप्पियां." मालूम हो कि प्रेरणा का एक्टर-प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम और अभिषेक कपूर संग फिल्म परमाणु और केदारनाथ को लेकर कानूनी मसला चल रहा था. हालांकि जॉन के मामले में इसका निपटारा हो चुका है और फिल्म परमाणु सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement