Advertisement

पत्रकार जो बाद के दिनों में भारत के राष्ट्रपति बने...

के आर नारायणन भारत के दसवें राष्ट्रपति थे. राजनीति में आने से पहले वे पत्रकार थे और द हिन्दू जैसे अखबारों का हिस्सा थे. वे साल 1920 में 27 अक्टूबर के रोज ही पैदा हुए थे.

K R Narayanan K R Narayanan
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

के आर नारायणन हमारी पीढ़ी की यादों में रचने-बसने वाले पहले राष्ट्रपति थे. शांत-सौम्य और धीर-गंभीर. वे एक गरीब व दलित परिवार से ताल्लुक रखते थे. वे ऐसे रहे जिन्होंने कठिन संघर्ष के बाद राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया. वे साल 1920 में 27 अक्टूबर के रोज ही पैदा हुए थे.

1. वे स्कूल जाने के क्रम में हर रोज 15 किमी पैदल चलकर जाते थे. अक्सर फीस न चुका पाने की वजह से उन्हें क्लासरूम के बाहर ही लेक्चर सुनना पड़ता था.

Advertisement

2. वे केरल विश्वविद्यालय में टॉपर रहे और वहां मिली स्कॉलरशिप की मदद से लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने गए.

3. वे द हिंदू और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में बतौर पत्रकार काम भी किया करते थे.

4. उन्होंने इंदिरा गांधी के अनुरोध पर राजनीति में कदम रखा. वे साल 1984, 1989 और 1991 में लोकसभा के सदस्य चुने गए.

5. वे बतौर राष्ट्राध्यक्ष वोट देने वाले पहले राष्ट्रपति थे, उन्होंने साल 1998 के लोकसभा चुनाव में वोट डाला.

6. वे साल 1997 में राष्ट्रपति बने. वे भारत के दसवें राष्ट्रपति थे. वे यह शीर्ष पद ग्रहण करने वाले एकमात्र दलित हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement