Advertisement

विजयवर्गीय ने थरूर को बताया महिलाओं का शौकीन

विजयवर्गीय ने अपने बयान में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों को 'नेतृत्व विहीन' करार देते हुए कहा कि ये दोनों ही दल सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, इन दलों के पास कोई लोकप्रिय चेहरा तक नहीं है.

कैलाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गीय
लव रघुवंशी/IANS
  • इंदौर,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही अपने दल के नेताओं को विवादित बयानों से बचने की नसीहत देते रहें, मगर पार्टी के नेता मानने को तैयार नहीं हैं. राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को 'महिलाओं का शौकीन' करार दिया है.

थरूर की मानसिक स्थिति पर उठाए सवाल
इंदौर में गुरुवार को आयोजित होली समारोह के दौरान पत्रकारों ने जब विजयवर्गीय से कांग्रेस नेता थरूर द्वारा नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता कन्हैया कुमार की तुलना भगत सिंह से किए जाने पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो बीजेपी नेता ने पहले तो थरूर की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया और फिर यहां तक कह गए कि 'थरूर तो महिलाओं के शौकीन हैं.'

Advertisement

कांग्रेस और वामदल नेतृत्व विहीन: विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने अपने बयान में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों को 'नेतृत्व विहीन' करार देते हुए कहा कि ये दोनों ही दल सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, इन दलों के पास कोई लोकप्रिय चेहरा तक नहीं है. उन्होंने कहा, 'इन दलों को तो अब कन्हैया जैसे छोकरे में लीडर नजर आ रहा है.'

उत्तराखंड में हाल के सियायी उठा-पटक और विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं के दारौन चर्चा में रहे कैलाश विजयवर्गीय पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना 'बैलगाड़ी के नीचे चलने वाले कुत्ते' से कर सुर्खियों में आए थे.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, गिरिराज सिंह व सांसद महंत आदित्यनाथ सहित कई अन्य नेता अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. पार्टी ने अपने नेताओं को ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी थी, मगर विवादास्पद बयानों का दौर थम नहीं रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement