Advertisement

सिंगिंग के बाद करण के किड्स को नहीं पसंद आई पापा की डांसिंग, दिया ऐसा रिएक्शन

करण जौहर की सिंगिंग के बाद उनके बच्चों को अब डायरेक्टर की डांसिंग भी पसंद नहीं आ रही है. करण का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात का सबूत है.

बच्चों संग करण जौहर बच्चों संग करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अलग-अलग तरह से टाइम पास कर रहे हैं. मगर बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर क्वारनटीन टाइम में सबसे ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं. वजह है उनके बच्चे यश और रूही जौहर. करण दोनों के साथ ढेर सारी बातें कर रहे हैं. कभी उनसे सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं तो कभी दोनों के साथ फनी बहस में उलझ रहे हैं. मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि अपने पापा की खिंचाई करने में दोनों ही बच्चे बहुत आगे हैं. तभी तो अपनी डांसिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले करण की उनके बच्चों ने क्लास लगा दी.

Advertisement

करण जौहर अपनी एक्टिविटीज से सभी को इंप्रेस करते रहते हैं. मगर लगता है उनके बच्चों को ना तो करण का गाना पसंद आ रहा है और ना ही उनका डांस करना. हाल ही में करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डांस कर रहे हैं मगर यश और रूही को उनका डांस बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. करण जौहर ने वीडियो के साथ लिखा है कि उनके बेटे उन्हें टैलेंट हीन समझते हैं और इस वजह से उनका रोने का मन कर रहा है.

रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सीरियल से जुड़ी याद की ताजा

कोरोना पॉजिटिव जोआ मोरानी संग अस्पताल से इंस्टा पर LIVE होंगे वरुण धवन

वीडियो में करण जौहर उत्साह से डांस कर रहे होते हैं. इसी दौरान रूही कहती हैं कि आप डांस नहीं कर रहे हो. आप एक खराब डांसर हो. करण को इस बात से ठेस पहुंचती है और वे यश से ये सवाल करते हैं कि क्या वे खराब डांसर हैं. यश का जवाब भी ना में ही आता है. इसके बाद करण बेटे यश से पूछते हैं कि उनके अंदर कोई अच्छी चीज भी है क्या. इसका जवाब देना यश मुनासिब नहीं समझते और अंत में करण जौहर हताश हो कर वीडियो बंद कर देते हैं.

Advertisement

जब करण के बच्चों ने कहा कि वे हैं खराब सिंगर

बता दें कि इससे पहले करण जौहर चन्ना मेरेया गाना गा रहे थे. मगर ये गाना भी यश और रूही को पसंद नहीं आया था. यहां तक कि करण की मां हीरू जौहर को भी उनका गाना पसंद नहीं आया था. बता दें कि करण जौहर लॉकडाउन में अपनी फैमिली संग समय स्पेंड कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement