Advertisement

कावेरी नदी पर टूरिज्म गैलरी बनाने का प्लान

कर्नाटक सरकार पर्यटकों के लिए कावेरी नदी पर एक टूरिज्म गैलरी बनाने का प्लान कर रही है. इसके लिए 3.5 करोड़ रुपये की राशि का ऐलान किया है.

कावेरी नदी कावेरी नदी
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

बैंगलुरू और मांड्या की जीवनरेखा कही जाने वाली कावेरी नदी पर कर्नाटक सरकार ने एक टूरिज्म गैलरी बनाने का फैसला लिया है. यह गैलरी मैसूर में बनेगी और इसमें तमिलनाडु और कर्नाटक, जिन दो राज्यों से यह बहती है, के बारे में काफी कुछ दिखाया व बताया जाएगा.

इस गैलरी में नदी के उद्गम, इत‍िहास, महत्व अ‍ादि की जानकारी दी जाएगी. इस गैलरी द्वारा पर्यटकों को यह भी बताया जाएगा कि कावेरी नदी किस तरह किसानों की जिंदगी में बदलाव लाती है. इसके अलावा, उन मुद्दों को भी दर्शाया जाएगा जो इसके अस्त‍ित्व के लिए खतरा बने हुए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कर्नाटक में मैसूर अपने भव्य स्थानों की वजह से इस क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र माना जाता है. यहां हर वर्ष सबसे ज्यादा यूरोपीय पर्यटक आते हैं. वहीं, इस शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगा सिखाने के लिए भी जाना जाता है.

कावेरी नदी पर गैलरी बनने की घोषणा कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आर.वी देशपांडे ने बैंगलुरू में की है. उन्होंने बताया कि 2015-16 के कर्नाटक बजट में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस प्रोजेक्ट के लिए 3.5 करोड़ की राशि का ऐलान किया है.

राज्य सरकार ने कावेरी नदी गैलरी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी नेशनल साइंस एकेडमी को सौंपी है. इस गैलरी के लिए नेशनल साइंस एकेडमी और नेशनल साइंस म्यूजियम साथ मिलकर काम करेंगे. आर.वी देशपांडे ने बताया कि यह प्रोजेक्ट कुछ ही महीनों में पूरा हो जाएगा.

Advertisement

वहीं, शुरुआत के तीन साल इस गैलरी की देखरेख और चलाने का काम नेशनल साइंस म्यूजियम करेगा. इसके बाद इसका जिम्मा राज्य के पर्यटन विभाग का होगा. इस दौरान म्यूजियम के अधि‍कारी टूरिज्म विभाग को जरूरी ट्रेनिंग भी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement