Advertisement

चोटिल श‍िखर धवन की जगह करुण नायर टीम इंडिया में शामिल

बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए शिखर धवन की जगह करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि की है.

करुण नायर करुण नायर
अमित रायकवार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए शिखर धवन की जगह करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि की है.

धवन की जगह नायर टीम में शामिल
बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने एक बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने चोटिल शिखर धवन की जगह करुण नायर को टीम में शामिल किया है. बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो जाने के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.'

Advertisement

धवन को ट्रेंट बोल्ट की गेंद से चोट लगी
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चोट लगी थी. भारत ने यह टेस्ट मैच 178 रनों से जीत और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से इंदौर में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement