Advertisement

9 साल के कश्मीरी लड़के ने किया काउंटिंग पेन का आविष्कार

जहां एक ओर कश्मीर आंतक से लड़ाई लड़ रहा है और नौजवान शिक्षा से दूर जा रहे हैं, वहीं कश्मीर के 9 साल के एक लड़के ने अपने टैलेंट से सबको हैरान कर दिया है.

फोटो साभार- ANI फोटो साभार- ANI
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

जहां एक ओर कश्मीर आंतक से लड़ाई लड़ रहा है और नौजवान शिक्षा से दूर जा रहे हैं, वहीं कश्मीर के 9 साल के एक लड़के ने अपने टैलेंट से सबको हैरान कर दिया है. बांदीपुरा के जुरेज के रहने वाले मुजफ्फर अहमद खान ने काउंटिंग पेन का आविष्कार किया है, जो लिखते समय ही यह बता देगा कि आपने कितने शब्द लिखे हैं.

Advertisement

मुजफ्फर की ओर से बनाए गए इस पेन में कैसिंग जुड़ा है. इस खास की खासियत ये है कि जब कोई इस पेन से कुछ लिखेगा तो यह खुद ही शब्दों की गिनती कर देगा.  साथ ही पेन पर लगी एक एलईडी पर यह गिनती भी दिखाएगा. इसे आप एलसीडी मॉनिटर भी जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस पेन को मैसेज के आधार पर मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है.

विदेश मंत्रालय की नौकरी छोड़कर ये शख्स बिहार में दे रहा है मुफ्त शिक्षा

मोबाइल से कनेक्ट होने पर शब्दों की संख्या आपको मोबाइल पर बता देगा.  हाल ही में राष्ट्रपति भवन में एनआईएफ की ओर से आयोजित इनोवेशन और इंटरप्रन्योरशिप के फेस्टिवल में भी इस पेन का प्रदर्शन किया गया. बता दें कि मुजफ्फर उस क्षेत्र से आते हैं, जहां आतंकी हमलों की कई घटनाएं सामने आती हैं.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट की जॉब छोड़ किया ये काम, अब करते हैं अरबों का टर्नओवर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement