Advertisement

#FitoorTrailer: कटरीना और आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' का ट्रेलर रिलीज

कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'फितूर' का ट्रेलर रिलीज हो गया.

कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

कश्मीर की वादियों में बचपन के इश्क की कहानी जो जवां होने त‍क तबदील हो जाती है 'फितूर' में, यही बंया करता है फितूर का ट्रेलर. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'फितूर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे दो प्यार करने वाले के दरमियां हेसियत, शोहरत और बदनामी जैसी चीजें आकर इस लव स्टोरी की किस मोड़ पर ले जाती है.

Advertisement

फिल्म में कटरीना 'फिरदोस' नाम की शाही घराने की लड़की का किरदार अदा कर रही हैं. इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर  'नूर' के किरदार में इश्क की जंग लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में तब्बू भी दमदार किरदार में नजर आ रही हैं. तब्बू बेगम हजरत के किरदार में कहर ढा रही हैं.

डायरेक्टर अभि‍षेक कपूर ने फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा है, 'तीन साल में इसका अपने बच्चे की तरह पालन पोषण कर रहा हूं, अब यह आपका है, कृप्या इसे अपना प्यार दें और इसे शेयर करें.'

देखें फिल्म 'फितूर' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement