
'कौन बनेगा करोड़पति' में गुजरात के राजकोट से शाहेदा चंद्रन हॉटसीट पर पहुंचीं. शाहेद चंद्रन ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को अपने जीवन से जुड़े किस्सों के बारे में बताया. शाहेदा ने बताया कि उन्होंने दूसरे धर्म के लड़के से शादी की है इसलिए उनके परिजनों ने उनसे 25 साल से बात नहीं की है.
शाहेदा के पति मूल रूप से मलयालम के रहने वाले हैं और वह मुस्लिम नहीं हैं. उनके इस फैसले से उनके परिवार वाले बहुत नाराज हो गए थे. शाहेदा ने बताया कि उनके परिवार वाले उनके घर से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं, लेकिन कभी बात नहीं करते. शाहेदा की यह बात सुनकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उन्होंने शाहेदा के परिजनों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह शाहेदा चंद्रन को अपना लें.
बिग बी अक्सर ऐसा करते हैं. इससे पहले भी कौन बनेगा करोड़पति में ऐसा हुआ है जब किसी अंतरजातीय और अंतरधार्मिक विवाह करने वाले कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बने हैं. उनकी कहानी सुनकर बिग बी भी परिजनों से अपना गुस्सा दूर कर उन्हें अपनाने की गुजारिश करते हैं.
केबीसी कंटेस्टेंट शाहेदा चंद्रन ने 25 लाख रुपए के सवाल पर क्विट कर दिया. वह यहां से 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर वापस लौटीं. अब आपको वो सवाल बताते हैं जिसपर शाहेदा ने किया क्विट- किस हस्ती ने प्रिंसटन में अपने घर में आइजक न्यूटन, माइकल फैराडे और जेम्स क्लर्क जैसे भौतिकविदों के साथ गांधीजी की तस्वीर लगा रखी थी?
शो के नियम के हिसाब से शाहेदा को चार ऑप्शन दिए गए- A. अल्बर्ट आइंस्टाइन, B. थॉमस एडिसन, C. निकोला टेस्ला, D. मेरी क्युरी
क्विट करने के बाद शाहिदा ने इसका जवाब C. निकोला टेस्ला को चुना जो बिल्कुल गलत था. इस सवाल का सही जवाब A. अल्बर्ट आइंस्टाइन था.