Advertisement

हरियाणा में शपथ ग्रहण के साथ ही वाड्रा की मुसीबतें बढ़ने के संकेत, जमीन सौदों की होगी जांच

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं. कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही अनिल विज और कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कथित जमीन घोटालों की गहन जांच के आदेश देगी.

रॉबर्ट वाड्रा की फाइल फोटो रॉबर्ट वाड्रा की फाइल फोटो
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 26 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं. कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही अनिल विज और कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कथित जमीन घोटालों की गहन जांच के आदेश देगी.

Advertisement

अभिमन्यु ने कहा कि पिछली हुड्डा सरकार के कथित जमीन घोटालों की जांच होगी, जबकि विज ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उससे कानूनन निपटा जाएगा. नारनौंद से विधायक अभिमन्यु ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा, हम पिछले दस सालों के सभी जमीन घोटालों की गहन जांच के आदेश देंगे. अगर एक इंच जमीन का भी नियमों का उल्लंघन कर अधिग्रहण किया गया है तो जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा, ताकि हरियाणा में भविष्य में कोई ऐसे घोटाले करने की हिम्मत नहीं करे.

अंबाला कैन्ट से पांच बार से विधायक विज ने पिछली कांग्रेस सरकार पर घोटालों और भ्रष्टाचार में कथित रूप से संलिप्त रहने के लिए कड़ा प्रहार किया. विज ने संवाददाताओं से कहा, किसानों से करीब 70 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया और ऊंचे लाभ पर बेचा गया. हम जांच के आदेश देंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह कोई अधिकारी हो, रॉबर्ट वाड्रा हों या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा या कोई और उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

बीजेपी एवं अन्य दलों ने विधानसभा चुनावों के दौरान रॉबर्ट वाड्रा जमीन सौदे को लेकर पिछली हुड्डा सरकार पर जमकर हमले किए थे. हरियाणा में बीजेपी के लिए प्रचार करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कथित जमीन घोटाले को ही मुख्य रूप से मुद्दा बनाया था. बहरहाल विज ने कहा कि नई सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था में सुधार लाना है जो पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कथित रूप से खराब हो गई थी और राज्य का चौतरफा विकास सुनिश्चित करना है. विज ने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी हों.

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement